अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा सरकार की योजनाआें का लाभः डा. संजय निषाद
- प्रभारी मंत्री ने की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। प्रभारी एवं मत्स्य मंत्री उत्तर प्रदेश डा0 संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में आयोजित कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश जे0पी0एस0 राठौर एवं राज्यमंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सोमेंद्र सिंह तोमर, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज प्राचार्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में जनपदों/मण्डलों का भ्रमण कर विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की स्थित को परखा जा रहा है तथा यह प्रयास है कि अंतिम पंक्ति पर खडे व्यक्ति का उदय करना और शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराना और जनता को न्याय उपलब्ध कराना सरकार की मंशा है। भय मुक्त प्रदेश बनाने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जो कल्याणकारी योजनाओं चल रही हैं उनका लाभ जनसामान्य को दिलाया जा रहा है। कोई भी भूमाफिया सरकारी जमीनों पर कब्जा नही करने पायेगा।
उन्होंने कहा कि जनपदवार आख्या मा0 मुख्यमंत्री जी को प्रेषित करेंगे। उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान खटान एवं अम्लीकौर और ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन को निर्देशित किया कि किसी एक ग्राम सभा का कार्य पूर्ण कर चेक कर लिया जाए जिससे जो कमियां हो उन्हें दूसरे ग्राम सभा में न होने पर उन्हें समय रहते ठीक कर कर लिया जाए। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान भूसा भंडारण केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने के विषय में जानकारी प्राप्त की और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्षा होने वाली है इन सबको दृष्टिगत रखते हुए सभी गौशालाओं का निरीक्षण करते वर्षा जल को बाहर निकालने की कोई व्यवस्था की जाए जिससे भूसा भंडारण केंद्र में पानी ना भर सके और भूसा गोवंश के लिए सुरक्षित रहे और वर्मी कंपोस्ट जैसी खाद गौशाला में तैयार की जाएं जिससे किसानों को गोबर का महत्व पता चल सके।
उन्होंने उदाहरण देते हुए गुजरात के राज्यपाल की वीडियो क्लिपिंग देखने हेतु निर्देशित किया और प्राकृतिक खेती की पद्धति अपनाने के निर्देश जिससे फसलों की उत्पादकता में वृद्धि होगी बाजारों में जैविक उत्पादों की मांग बढ़ने से किसानों की आय दोगुनी होगी और भूमि की उपजाऊ क्षमता में भी वृद्धि होगी। गेहूं क्रय खरीद की समीक्षा के दौरान जानकारी प्राप्त की कि कितना प्रतिशत किसानों का भुगतान हो गया है तो डिप्टी आरएमओ द्वारा जानकारी दी गई कि 94 प्रतिशत भुगतान हो गया है। मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि शेष किसानों का भुगतान 72 घंटे के अंदर किया जाना सुनिश्चित करें। खाद बीज की उपलब्धता के विषय में जिला कृषि अधिकारी से जानकारी प्राप्त की की मृदा परीक्षा केंद्र की स्थिति कैसी है? और कितने कृषि विज्ञान केंद्र हैं और कितने केन्द्रों में मिट्टी की जांच हुई है और कितना भौतिक परीक्षण किया गया है? जिसमें जानकारी दी गई कि कृषि विज्ञान केंद्र तीन है और जांच की संख्या स्पष्ट नहीं थी भौतिक परीक्षण लैब का परीक्षण करने के निर्देश और कितने कृषि विज्ञान केंद्र हैं तथा अभी तक कितने कैंप लगाकर किसानों को जागरूक किया गया, तो जानकारी दी गई कि दो मेले लगाए गए थे उन्होंने ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए जिससे किसान भाइयों को जानकारी प्राप्त हो सके।
राज्यमंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सोमेंद्र सिंह तोमर ने 11 जून, 2022 को जनपद के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेजज बांदा में लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर मंत्री सहकारिता विभाग जे0पी0एस0 राठौर एवं राज्यमंत्री उर्जा सोमेंद्र सिंह तोमर ने सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिकारियों को मीटिंग में कडे निर्देश दिये एवं उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया तथा लापरवाह अधिशाषी अभियंताओं पर कार्यवाही के लिए निर्द्रेशित किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता से राजस्व की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की ओटीएस स्कीम के तहत कितने ऐसे गांव हैं जहां विद्युत नहीं पहुंची है अवगत कराया गया कि 354 मजरे हैं और सौभाग्य थ्री में मर्ज किया गया है उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त हो रही है कि सिर्फ विद्युत पोल खड़े किए जा रहे हैं तार भी नहीं खींचे जा रहे हैं बुंदेलखंड की भौगोलिक आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को देखते हुए प्रत्यावेदन देने के निर्देश दिए। कनेक्शन कितने है जनपद में तो अवगत कराया गया कि 2 लाख 85 हजार कनेक्शन है 79 प्रतिशत जो बिलिंग के हैं।
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि जन शिकायतों के विषय में बहुत सारे प्रार्थना पत्र लोगों के द्वारा दिए गए हैं जिनका निस्तारण गुणवत्ता परक कराएं जैसे कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाए और अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा ना जाए और दंगा एवं माहौल खराब करने वालों के खिलाफ शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाए और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार गश्त की जाए जिससे अपराधियों में भय व्याप्त रहे। मीटिंग समाप्ति के दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल माननीय मंत्री गणों को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा जो बहुमूल्य समय निकालकर सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन संबंधित अधिकारियों के द्वारा गुणवत्तापरक कराया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने मंत्री गणों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज जो समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन शत -प्रतिशत सुनिश्चित कराएंगे।
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सहकारिता मंत्री ने किया गोदामों का लोकार्पण
बांदा। मुख्यमंत्री यूपी सरकार द्वारा किसानों के खाद्यान का भण्डारण कर उन्हें अपनी कृषि उपज का उचित बाजार मूल्य दिलाने हेतु उ0प्र0कृषि उत्पादन मण्डी परिषद से विभिन्न मण्डी समितियों में 5000-5000 मै0टन क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु आधार पर उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम को निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी भूमि पर जनपद बांदा के खैराडा मण्डी, फरूख्खाबाद जनपद के अर्रा पहाड की एवं औरैया जनपद के दिबियापुर में निगम द्वारा रूयये 569.29 लाख, 474.22 लाख एवं 501.40 लाख की लागत से निर्मित कराये गये गोदामों का लोकार्पण, दीप प्रज्जवलित कर विधि-विधान पूर्वक पूजन, अर्चन एवं मंत्रोच्चारण के साथ जे0पी0एस0राठौर सहकारिता मंत्री जी उ0प्र0 एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 राज्यमंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश श्री सोमेंद्र सिंह तोमर जी के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद चित्रकूट-बांदा आर0के0सिंह पटेल, जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल तथा उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ के प्रबन्ध निदेशक धीरेन्द्र सिंह, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्रीकान्त गोस्वामी, उपायुक्त दीपक सिंह, उप निबन्धक बांदा, भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा एवं जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ। सहकारिता मंत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अवगत कराया कि मुख्यमंत्री अध्यक्ष उ0प्र0 कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा प्रदेश में 36 मण्डी स्थलों पर 5000-5000 मै0टन क्षमता के गोदाम निर्माण हेतु उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम को आधार पर निःशुल्क भूमि इस शर्त के साथ उपलब्ध करायी गयी है कि उपरोक्त भूमि पर निगम 5000-5000 मै0टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराकर किसानों के खाद्यान्न का भण्डारण कराया जाए ताकि किसानों द्वारा अपनी कृषि उपज का भण्डारण कर उचित बाजार मूल्य प्राप्त किया जा सके।
जनपद बांदा में पी0ई0जी0 योजना के अन्तर्गत 20000 मै0 टन की क्षमता है तथा निगम द्वारा किराये की 5000 मै0टन की क्षमता उपलब्ध है तथा 5000 मै0टन क्षमता का निर्माण पी0ई0जी0 योजना के अन्तर्गत प्राइवेट इनवेस्टर द्वारा कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विशिष्ट मण्डी खैराडा बांदा में 5000 मै0टन क्षमता का गोदान बन जाने से कुल भण्डारण क्षमता का विस्तार 35000 मै0टन हो जाने से बांदा जनपद में किसानों के उपजे अनाज के भण्डारण में सुविधा होगी। साथ ही यह भी अवगत कराया कि आज किये गये लोकार्पण में अन्य दो जनपदों फर्रूखाबाद, औरैया जनपद में 5000-5000 मै0टन क्षमता की वृद्धि होगी, जिससे दोंनो जनपदों में भी कृषकों को अपने खाद्यान्न का सुरक्षित भण्डारण कराने का अवसर प्राप्त होगा।
इन तीनों गोदामों का निर्माण सहकारिता विभाग की निर्माण ऐजेन्सी उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लखनऊ द्वारा किया गया है, जिनका थर्ड पार्टी मूल्यांकन गर्वमेंन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज झांसी द्वारा किया गया है। सभी गोदाम निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप बनवाये गये हैं। मा0 सहकारिता मंत्री जी द्वारा निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निगम द्वारा तैयार किये गये रोडमैप को निर्धारित अवधि 100 दिन, 06 माह ,12 माह, 02 वर्ष एवं 05 के अनुरूप पूर्ण किया जाए ताकि किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्न का भण्डारण कर उनकी उपज का उन्हें उचित मूल्य दिलाया जा सके।
इस अवसर पर मा0 सहकारिता मंत्री जी ने इफको द्वारा विकसित पेटेन्ट एवं भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एक मात्र नैनो उर्वरक ‘‘नैनो यूरिया’’ की बोतल कार्यक्रम में उपस्थित कृषक बन्धुओं को भेंट की गयी। लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री गणों, सांसद, जिलाधिकारी बांदा को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र तथा मोमेन्टों भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बांदा बद्री विशाल त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह जी0एम0, जय सिंह आर0एम0 झांसी, राजेश कुमार आर0एम0कानपुर, सुनील कुमार वर्मा अधिशाषी अभियंता, सताक्षी नंदन प्रभारी सहायक अभियंता उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम, मदन पाल सिंह, श्रीमती नीतू सहित दूर दराज से आये किसान बन्धु एवं व्यापारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद मंत्री गणों ने नवीन मण्डी परिसर में अशोक के पौधे का रोपण किया।
मोदी सरकार में हो रहा देश का सर्वांगीण विकासः जेपीएस राठौर
मेडिकल कालेज में ओयाजित हुई जिला स्तरीय गरीब कल्याण सभा
बांदा। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर दुर्गावती मेडिकल कालेज के आडिटोरियम हाल में आयोजित जिला स्तरीय गरीब कल्याण सभा में मोदी सरकार की ऐतिहासिक योजनाओं को अंत्योदय तक पहुंचाने में निर्णायक करार दिया गया। रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गरीब कल्याण सभा में भारी संख्या में मौजूद लाभार्थियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने कहा कि केंद्र में मोदी के नेतृत्व में जहां एक ओर कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए हैं, वहीं अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू कर निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। एक भारत, श्रेष्ठ भारत सहित शांति और सद्भावना को बढ़ावा मिला है। उन्होंने पीएम गरीब कल्याण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत 80 करोड़ भारतीयों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है। विगत 2 वर्षों से पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त खाद्यान्न वितरण जारी है। उन्होंने कहा आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य कवरेज योजना है। आजाद भारत में पहली बार किसानों को सीधे आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए संकट मोचन का काम कर रही है। मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत शक्तिशाली, समृद्धसाली राष्ट्र के रूप में उभरा है।
आज एक ओर जहां देश के विकास को गति मिली है, वहीं आतंकवाद, नक्सलवाद पर लगाम लगी है। भारत की आत्मा, हमारी संस्कृति एवं स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम जन्म भूमि पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। पहली बार किसी सरकार ने भारत के हिंदुओं की ही नहीं अपितु भारत के बाहर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं, जैन, बौद्ध, सिक्ख आदि की चिंता करते हुए उन्हें सम्मान जीवन जीने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की सरकार भारत के चौमुखी विकास में लगी हुई है, तो वहीं योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार उसी दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश में भय मुक्त प्रशासन देने का काम कर रही है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं जिला प्रभारी कमलावती सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। जहां एक छोटा कार्यकर्ता, पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति भी बन सकता है। श्री राम भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा को विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा इंद्रपाल सिंह पटेल, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला संयोजक अशोक त्रिपाठी जीतू, किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष बालमुकुंद शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव तथा लवलेश सिंह ने भी संबोधित किया। जिला उपाध्यक्ष डा. धर्मेंद्र त्रिपाठी के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित द्वारा किया गया।
इस अवसर प्रखंड विकास बोर्ड चेयरमैन अयोध्या प्रसाद सिंह पटेल डिस्टिक को ऑपरेटिव बैंक चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी, पूर्व विधायक नरैनी राजकरण कबीर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह चौहान, प्रांतीय परिषद सदस्य अजय पटेल, बीडी प्रजापति, बड़ोखर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, बबेरू ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता तथा कालू सिंह राजपूत जिला कोषाध्यक्ष संतु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, प्रेमनारायण द्विवेदी, भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन,मनोज पुरवार,जिला मंत्री पंकज रेकवार, डॉक्टर देवेंद्र भदोरिया, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह, देवमूरत द्विवेदी, राम प्रसाद सोनी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहित गुप्ता, मनफूल पटेल, सुरेश तिवारी सुली, राजभवन उपाध्याय, धनंजय करवरिया, विवेक तिवारी, संदीप द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह गौतम, बच्चा सिंह, शिवपूजन गुप्ता, रजत सेठ, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, उत्तम सक्सेना, दीपक शुक्ला, अरुण कुमार शुक्ला प्रधान सिंघौली, वेद निराला, राजा दीक्षित, श्याम बाबू पाल आदि बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
कुशवाहा समाज की बैठक में सामाजिक एकता पर हुआ विचार-मंथन
बांदा। रविवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भा.नीरज कुशवाहा की उपस्थिति मे चित्रकूट बौदा बौदा, हमीरपुर, महोबा मित्रकूट की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूपये में महाप्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा प्रान्तीय सचिव, व अण्डल के अध्यक्ष गया प्रसाद कुशवाआ उपस्थित रहे। अखिल भारतीय महासभा के चारों जनपदों के मुख कार्यकारणी के पदाधिकारी जैसे जिला हमीरपुर से भारत भूषण जिला), महोबा से दीनदयाल कुश जिला, चित्रकूट से श्री मान सिंह कुशवाहा , जनपद बाँदा पूर्व जिला अध्यक्ष गंगादीन कुशवाहा, व नव निर्वाचित जिल्ला अध्यक्ष डा. मधुसूदन के साथ उनकी कार्यकारणी उपस्थित रही। राष्ट्रीय सचिव मा० गजेन्द्र सिंह ने राजनीतिक परीक्षेत्र में समाजिक गतिविधियों में विचार रखते हुये बताया कि समाज संगठन के विना राजनीति परीक्षेत्र अधूरा है।
प्रदेशाव्यास नीरज कुशवाहा जी ने समाजिक संगठन पर परीचची मते हुये संगठन को सुदृढ बनाने के लिए ग्रामस्तर, तहसील स्तर व जिले स्वर पर संगठनों का गठन का निर्देश देते हुये जिले में दो बार गोली करने का निर्देध दिपे / तीन महीने बाद मण्डल में चारो जिलो का सामूहिक कार्यक्रम निर्धारित करने का निर्देश दिये द्य जो के बीच होना चाहिए। उसके बाद 18 मंगलो के सहयोग से 15 डंतबी सरकी 5 वृद्ध वार्य में करवाने की घोषणा की गयी / अध्यक्ष गपा प्रसाद कुशवाहा द्वारा समाज के साथ हो रहे अत्याचाये से जीजात दिलाने ५. प्रत्येक जिल्म त्यत्रो को अवगत कराया गया कि समाज के निर्मल लोगो सहायता केलिए जिला स्वरोप सम्बन्धित जिल्ला अधिकारी का सापन के माध्यम से अवश्य अवगत कराया जाये। विस्तृत निर्देश दिये गये महासचिव सुरेन्द्र कुशवाहा द्वारा जिला अध्यलोको कॉप करने अंत मे वर्तमान निर्वाचित जिलाध्यक्ष मधुसूदन द्वारा व पूर्व जिलाध्यक्ष के द्वारा सभी आये हुपे आगंतुकों का एवं जनप्रतिनिधियोग आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महा सभा वह वह वृक्ष है जिसमी दान मे राजनैतिक दल पनपते है इसलिए महारामा कि ईकाईयो को इतना मजबूत किया जाये जिससे समाज के लोगो को राजनैतिक, सामाजिक व शैक्षणिक लाभ मिल सके । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजा भइया हुआ,ई सेजप कुमार कुश, सुनील कुभ,(विसंडा), रामपाल कुआ (हमीरपुर), आशुतोष अनुरूद्ध कुशवाहा प्रेमचन्द्र आदि मौजूद रहे।
दुर्घटना दावत दे रही केन नदी की पुल की टूटी हुई रेलिंग राहगीरों में आक्रोश
पैलानी/बांदा। पैलानी मे केन नदी पर,42 वर्ष पूर्व बने पुल की रेलिंग आज से 6माह पूर्व अनियंत्रित ट्रैक्टर के गिरने से पुल की रेलिंग टूट गई थी इसका मलबा आज भी वहीं पर ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है यह नजारा वहां से आने जाने वाले यात्रीगण प्रतिदिन देखते हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग को यह सब नहीं दिखाई देता प्रार्थना पत्रों जिलाधिकारी के आदेशों का भी उन पर कोई असर नहीं पड़ता है पुल में कई जगहों पर बड़े-बड़े खांचों में गड्ढे हो गए हैं जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने समाधान दिवस के अवसर पर की थी उस पर भी अभी तक कोई ध्यान विभागीय अधिकारियों के द्वारा नहीं दिया जा रहा है रेलिंग टूटने से हर समय खतरा मंडराता रहता है लेकिन किसी को कोई खोज खबर नहीं है। जब यह पुल बना उस समय तक जसपुरा विकासखंड के केन नदी के उस पार बसे सभी ग्राम वासियों को क्षेत्रीय जनों को आवागमन की भारी परेशानी होती थी यह पुल बनने के बाद यहां से सीधे सुमेरपुर हमीरपुर कानपुर लखनऊ के लिए मार्ग प्रशस्त हुआ।
लेकिन इस पुल पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के कारण पुल में हुए छतिग्रस्त स्थानों को ठीक करने का जिम्मा अभी तक किसी ने नहीं उठाया समय रहते यह भी इन समस्याओं पर विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जाए तो सरकारी धन का दुरुपयोग होने से बचा जा सकता है जानकारी के अनुसार यह ,पूल सन 1980 में बनकर तैयार हो गया था लेकिन आज तक इस पुल का उद्घाटन किसी ने नहीं किया बिना उद्घाटन के ही है पुल चालू कर दिया गया था जिस पर पिछले वर्षों तक पुल टैक्स भी लगता रहा है कि बाद में जिसे सरकार ने समाप्त कर दिया है आवागमन की दृष्टि से पैलानी में बनाया गया यह पुल बहुत ही महत्वपूर्ण है लगभग 1 किलोमीटर लंबा यह पुल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की देन है।
जो जनता पार्टी के शासन के दौरान एक उपचुनाव में यहां पर पैदल चल कर आई थी तब उन्होंने लोगों की इस समस्या को देखा और समझा था इसके बाद इस पुल की स्वीकृति हुई और पुल का निर्माण किया गया था अभी गली में यमुना नदी पर शीघ्र ही पक्का पुल निर्मित होने की संभावनाएं हैं इस पुल के बन जाने के बाद पैलानी पर बने इस केन नदी के पुल का महत्व और भी बढ़ जाएगा लेकिन इस ध्यान नहीं दिया जा रहा क्षेत्रीय लोगों रज्जन सिंह परिहार, अरविंद सेगर, राजू सिंह पतराखन निषाद क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त रेलिंग व पुल पर हो गये बड़े बड़े खांचे भरवाने की मांग की है, क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र से प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद क्षेत्र में जनसमस्याओं को लगातार प्रशासन द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.