प्राथमिक इलाज (First Aid) की तरह जयगुरुदेव नामध्वनि सभी बीमारी तकलीफ में देगा राहत

  • सबको बता दो, जयगुरुदेव नाम प्रभु का मुसीबत में मददगार है, जब बोलेंगे जान बचेगी तो होगा प्रचार सार्थक
  • प्रचारकों को निराश होने की जरूरत नहीं, आपकी मेहनत रंग लाएगी

रेवाड़ी (हरियाणा)। निजधामवासी बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी, आदि काल से चले आ रहे पांच नामों के नामदान को देने के एकमात्र अधिकारी, सक्षम, इस समय के पूरे समरथ सन्त सतगुरु त्रिकालदर्शी उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 19 अक्टूबर 2022 सायं बावल आश्रम, रेवाड़ी (हरियाणा) में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेएम पर लाइव प्रसारित संदेश में जयगुरुदेव नाम ध्वनि की महिमा पुनः बताई। 

जो लोग एक घंटा सुबह-शाम जयगुरुदेव नाम ध्वनि बोल रहे, उनको मिल गई तकलीफों से निज़ात

बहुत से लोग बराबर घरों में जयगुरुदेव नाम की ध्वनि बोल रहे। सतसंगी या कोई भी हो, शाकाहारी रह करके जो लोग बराबर सुबह-शाम बोल रहे, परिवार वालों को बुलवा रहे, वह बता रहे हैं तकलीफों में बड़ी कमी आ गई, हर तरह से फायदा देखने को मिल रहा है। बराबर सब लोग विश्वास के साथ जयगुरुदेव नाम ध्वनि बोलो। शाकाहारी नशामुक्त रह करके कोई भी बोलेगा, धीरे-धीरे चाहे जैसी तकलीफ हो बीमारी, लड़ाई-झगड़ा, रुपया पैसे की कमी को दूर करेगा। जयगुरुदेव नाम की ध्वनि, ये प्राथमिक इलाज है जिसको इंग्लिश में फर्स्ट एड (First Aid) कहते हैं। ऐसे बोलना रहेग:-

जयगुरुदेव जयगुरुदेव जयगुरुदेव जय जयगुरुदेव

इसी दिन प्रातः कालीन सतसंग में महाराज जी ने बताया कि कुछ लोग नाम दान लेने के बाद यहां से जाने के बाद रास्ते में ही ध्यान लगाते हैं, अंतर में जब कुछ दिखाई सुनाई नहीं देता है तो धीरे-धीरे विश्वास हटता जाता है। पुराने लोग सतसंगी मिलते नहीं हैं, आप लोग सतसंगी कार्यकर्ता लोग ध्यान देते नहीं हो उनके ऊपर तो निराश हो जाते हैं। बराबर उन को समझाते रहना चाहिए।

धीरे-धीरे रे मना, धीरे ही सब होय। माली के सींचे बाग को, ऋतु आये फल होय।।

धीरे-धीरे लगे रहो, प्रयास कोशिश करते रहो, कोशिश मत छोड़ो। जैसे ही मन रुका तैसे ही फट से काम हो जाता है। कहा गया-

यह तो गति में अटपटी, झटपट लखै न कोय। मन का यदि खटपट मिटै, तो झटपट दर्शन होय।।

किसके लिए अटपटी है? जो साधना सुमिरन ध्यान भजन कभी किया, कभी नहीं किया। जो निराश होकर के यह समझ लेता है कि यह तो गति अटपटी है, न दिखाई पड़ेगा न सुनाई पड़ेगा या ये बड़ा कठिन है, उसको जल्दी नहीं दिखाई पड़ता है। मन ही तो कहता है कुछ नहीं, कितने दिन से लगे हुए हैं कुछ नहीं हो रहा है तो आगे नहीं बढ़ पाएगा, नहीं दिखाई सुनाई पड़ेगा। 

जैसे आज का विज्ञान आसमान में कुछ छोड़ देते वो धीरे-धीरे अपना काम करता रहता है, ऐसे जयगुरुदेव नाम कर रहा है अपना काम

इतने दिनों से प्रचार कर रहे हैं, कुछ नहीं हो रहा, बराबर कह रहे हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। लेकिन नहीं मालूम है कि परमार्थी मेहनत बेकार नहीं जाती है, यह मेहनत हमेशा काम आती है। जैसे आज का विज्ञान में कोई चीज छोड़ देते हैं, आसमान में पड़ा रहता है, अपना काम करता रहता है। होम्योपैथिक दवा हाई पावर दे दिया जाय, अंदर-अंदर वह अपना काम करती रहती है, धीरे-धीरे फायदा होता रहता है। प्रेमियों को, प्रचारकों को निराश नहीं होना चाहिए कि हमारी मेहनत बेकार जा रही है। प्रेमियों! यह मेहनत रंग लाएगी। समय पर आपने जो नाम बता दिया कि जयगुरुदेव प्रभु का नाम है, मुसीबत में मददगार है, अगर मुसीबत में वही जयगुरुदेव नाम याद रखा, संकट में सभी लोगों को पुकार चुका, कोई भी मददगार उनका नहीं हुआ, जयगुरुदेव नाम बोलने पर मदद हो गई तो आपका प्रचार सार्थक हो गया कि वह तो तुरंत मुड़ जाएगा, कहेगा चलो उनको खोजा जाए जिसने जयगुरुदेव नाम बताया था, देखो हमारी जान बच गई। हमारे घर में सुख शांति कैसे आएगी? अकाल मृत्यु होने जा रही थी अब वह मृत्यु कैसे नहीं आएगी? उसका उपाय जाना जाए, देखा जाए।

गृहस्थी, नौकरी, व्यापार के साथ-साथ लोगों को अकाल मृत्यु से बचाने का प्रचार-प्रसार करते रहो

बराबर आप लोग लगे रहो। ध्यान करते रहो। प्रचार प्रसार अपने-अपने स्तर से जितना भी हो सके आप लोग बराबर करते रहो। बच्चियों बच्चियों में, पुरुष पुरुषों में, जवान जवानों में, माताएं माताओं में, कुछ न कुछ आप लोग प्रचार-प्रसार, लोगों को बताने, सुमिरन ध्यान भजन समझाने का बराबर करते रहो, कोशिश करते रहो। यह काम खेती गृहस्थी नौकरी व्यापार बाल बच्चों के देख-रेख के साथ यह भी करते रहो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ