वन दरोगा के सुपुत्र ने किया टाप



बीटेक शाखा में टाप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान   

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट वन रेंज में तैनात वन दरोगा ओपी यादव के पुत्र दिव्यांश यादव ने मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ कालेज प्रयागराज की बायो टेक्नोलॉजी की बीटेक शाखा में टॉप कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया ।कालेज के 19 वें दीक्षांत समारोह बायोटेक्नोलॉजी शाखा में टाप करने पर डिग्री के साथ उन्हें सम्मनित किया गया।

दिव्यांश यादव बचपन से ही एक होनहार छात्र रहे हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा एक से लेकर 8 तक बुद्धा पब्लिक स्कूल बहराइच में पूरी की। जहां पर वह विद्यालय के टॉपर रहे। वहीं 9 से 12 तक की शिक्षा सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर में पूरी की जहां 10वीं में 93.6 व 12वीं में 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। ऑल इंडिया गेट की परीक्षा में भी उन्होंने 18 वीं रैंक प्राप्त कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ