ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल

   

गेंहू की फसल काटने जा रहा था युवक    

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की भोर घर से पैदल मजदूर गेंहू की फसल काटने के लिए युवक खेत जा रहा था कि रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारते हुए खंती में पलट गया। उसके नीचे दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा युवक  घायल हो गया है। पूरा मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरे भवन मजरे सूरजपुर निवासी उमेश कुमार उर्फ भिखारी (30) पुत्र रामरूप रावत शनिवार भोर गेंहू की फसल काटने पैदल खेत जा रहा था। तभी गांव के समीप सड़क पर तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रैकर ट्राली ने उसे ठोकर मारते हुए चपेट में लेकर आगे खंती में पलट गया। जिसके नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के प्रत्यक्ष दर्सियो के अनुसार खेतो में मौजूद किसान दौड़ पड़े। घटना की सूचना पर परिजन पहुंच गए। यही मौजूद दूसरा  युवक अनुज को भी मामूली चोटे आई। परिजनो की सूचना पर सबसे पहले डायल-112 मौके पर पहुंची। उसके बाद असंद्रा थाने की पुलिस के पहुंचने पर ट्राली के नीचे दबे उमेश को बाहर निकाला जाता कि उसकी मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में पुलिस ने मृतक के पिता रामरूप की तहरीर पर असंद्रा थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने ट्रैक्टर संख्या के आधार पर केस दर्जकर शव का पंचनामा भरवाकर जिला मुख्यालय भेज कार्यवाही कर रही है।

भारत जिस गति और प्रवाह से नवाचार के क्षेत्र में बढ़ रहा है, वह बहुत प्रभावशाली है : डॉ. राल्फ हेकनर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ