आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनायें - जयराम अनुरागी

 

विशेष संवाददाता 

बलिया। नेशनल प्राइम अवार्ड से सम्मानित जनपद के सुप्रसिद्ध सौहार्द फेलो सामाजिक कार्यकर्त्ता जयराम अनुरागी ने आगामी  26 नवम्बर को  संविधान दिवस को एक राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाने की अपील की है। आज शाम को रापा फाउंडेशन पर कुछ खास अम्बेडकरवादियों के साथ आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने हेत्तु बुलायी बैठक में व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि उस दिन  खासतौर से भारतीय संविधान की प्रस्तावना को खुद पढ़ना है और दुसरों को भी पढ़ा कर इस बात का  संकल्प देना  है कि हम संवैधानिक मूल्यों की हर हालत में  रक्षा करेंगे तथा समाज में सामाजिक सौहार्द पैदा करते हुए एक समतामूलक समाज की स्थापना करने में अपना भरपुर सहयोग  योगदान देंगे।

अनुरागी ने आगे कहा  कि यह संविधान ही है जो हमें सामाजिक  आर्थिक , शैक्षणिक,  राजनैतिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने का मौका देता है। यह अलग बात है कि आजादी के 76 वर्ष बीतने के बावजूद एक बहुत बड़ी आबादी अब भी अपने मौलिक अधिकारों से वंचित है। कारण कि जिनको ये जिम्मेदारी सौपी गयी थी, उन लोगों  ने अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से क्रियान्वयन नहीं  किया है। इसलिए आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर इस बात का संकल्प लेना है कि हम संवैधानिक अधिकारों के प्रति आम लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें इतना ससशक्त करेंगे कि वे खुद आगे बढ़कर अपने अधिकारों को हासिल कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ