राजेश शास्त्री, इटवा
आज इस विज्ञान विकसित युग में एक तरफ जहां भागम भाग स्थिति के चलते लोग पूरी तरह व्यस्त जीवन जी रहे हैं। जिससे उनसे जाने अनजानें में कोई ना कोई ऐसी गलती हो जाती है जिससे आदमी का जीवन उतार-चढ़ाव से होकर गुजरने लगता है। तब जाकर वह ध्यान देने लगता है कि यह क्या हो रहा है मेरे साथ। यदि वही मनुष्य थोड़ा सा भी समय निकाल कर भगवत स्मरण के साथ यह सोचता रहे कि मैं कौन हूँ मेरा कर्तव्य क्या है।
अब मुझे क्या करना है अथवा क्या करूं तो कोई काम बिगड़ नहीं सकता किन्तु परिस्थितियों बस उधेड़ बुन की स्थिति में वह सब कुछ भूल जाता है। लेकिन जैसे ही उसकी स्थिति बिगड़नें लगती है। तभीं उसे एकाएक झटका लगता है और परब्रह्म की याद आने लगती है। इसके अलावा उसका सहयोगी अन्य कोई दूसरा दिखाई नहीं देता।
ऐसी दशा में भी भटका हुआ आदमी यदि अपने बुराई से अच्छाई की सोच को केंद्रित करने लगता है तो वह नष्ट होने से बच जाता है। अन्यथा उससे इष्ट मित्रों घर परिवार नाते रिश्तेदार सहित सब धीरे धीरे दूर होते चले जाते हैं। जिससे साधारण जीवन तनाव एवं भय युक्त हो जाता है और केवल कल्पना ही मात्र उसके हाथ में शेष रह जाती हैं ऐसी स्थिति में यदि व्यक्ति अपने को आध्यात्मिक शक्तियों की तरफ़ ध्यान को केंद्रित कर अपनी गलतियों को क्षमा मांगते हुए कुछ उपाय किए जाएं तो निश्चित ही मानव जीवन बर्बाद होने से बच सकता है।
प्रस्तुत है इसके संबंध में कुछ कारगर उपाय जैसे पुत्र प्राप्ति हेतु भैरव जी के मंदिर में लगातार तिरालिस (43) दिनों तक भैरव जी को दूध दिया जाना चाहिए और अपने शरीर पर स्वर्ण भी गले में धारण किया जाए।
इसी प्रकार नौकरी में तरक्की हेतु प्रातः काल प्रतिदिन सूर्य नारायण को नमस्कार की जाए तथा उन्हें मंन्र से अर्घ्य दिया जाए तथा इसके अलावा शुक्रवार की रात्रि में छुहारा उबालकर रखे जाएं तथा शनिवार को प्रवाहित जल अर्थात नदी में बहा दिए जाएं इस तरह से आठ शनिवार को करने से व्यक्ति की परेशानियां दूर हो जाती हैं और उसे रोजी-रोटी में तरक्की होने लगती है।
इसी तरह से आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सोने का चौकोर टुकड़ा गले में धारण करना चाहिए यह विशेष लाभकारी होता है। इसके अलावा यदि काम धंधा व्यापार ना चलता हो तो मूवी साबुत अर्थात मूंग जो शुद्ध हो रात्रि में पानी में भिगोकर रखा जाए और अगले दिन सुबह जानवरों में डाल दिया जाए इससे उसका काम धंधा अनवरत शनै: शनै: आगे बढ़ता ही रहेगा।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.