- मनरेगा मजदूरों की बजाय पोकलैंड मशीन से हुई खुदाई
भक्तिमान पांडेय
बाराबंकी। बनीकोडर बाराबंकी एक ही ड्रेन को बाढ़ खण्ड चतुर्थ व ग्राम पंचायत द्वारा सिल्ट सफाई व खुदाई में जहा ग्राम पंचायत द्वारा छ लाख उन्नीस हजार अठासी रुपये मनरेगा योजना से तीन हजार अस्सी मानव दिवस पर व्यय किया वही उसी नाला पर बाढ़ खण्ड द्वारा ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में कही भी सफाई नजर न आने से बाढ़ खण्ड द्वारा पौकलेण्ड मसीन से खुदाई चालू करा दिए जाने से व्यय हुए पैसा की भरपाई कैसे होगी यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत कोटवासडक ड्रेन नाला सफाई के लिए गत फरवरी, मार्च 2020-21 में ड्रोन कैमरे से हए सर्वे में ग्राम पंचायत भेन्दुवा बहरेला द्वारा की गई सफाई व खुदाई कही भी नजर नही आने पर बाढ़ खण्ड चतुर्थ द्वारा मार्च 2021 में टेण्डर के माध्यम से मेसर्स बी के सिंह के द्वारा उक्त नाला का अनुबंध हुआ था, बजट आने पर कार्यदायी संस्था द्वारा गत दिनों कार्य प्रारम्भ कर दिया।
जबकि उसी ड्रेन (नाला) की सफाई 21-07-2020 से 16-03-2021 तक कार्य मनरेगा योजना के तहत तीन हजार अस्सी मानव दिवस पर छह लाख उन्नीस हजार अठासी हजार रुपये मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूरों के नाम पर खर्च किया गया। जब इस सम्बन्ध में बाढ़ खण्ड चतुर्थ के जेई अमर सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त ड्रेन की सफाई के लिए ग्राम पंचायत भेन्दुवा बहरेला को पिछले वित्तीय वर्ष 08-06-2020 को अनापति प्रमाण पत्र अधिशासीअभियंता द्वारा दी गई थी।
किन्तु वित्तीय वर्ष मार्च तक सफाई न होने पर ड्रोन कैमरे से सर्वे कराया गया था परंतु कही भी सफाई व खुदाई ड्रोन कैमरे में नजर नही आई एस लिए टेण्डर निकाल कर उक्त नाले की सील्ट सफाई मेसर्स बी के सिंह के द्वारा कार्य किया जा रहा है। बाढ़ खण्ड के जेई अमर सिंह के मुताबिक अगर नाले के सफाई ड्रोन कैमरे में नजर नही आई तो जो ग्राम पंचायत द्वारा उक्त नाले के नाम पर हुए सरकारी धन का व्यय की भरपाई कैसे होगी 6ह एक बड़ा यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.