सूरज सिंह, विशेष संवाददाता
बाराबंकी कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को अब तक वेतन नही मिल पाया है। वेतन नही मिलने के कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी परेशान है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य कर रहे सभी कर्मचारी जो इस कोरोना जैसी महामारी में भी रातों दिन लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन उनको समय से वेतन नहीं दिया जा रहा है।
घर से कई किलोमीटर दूर रहकर कार्य करते हैं जो कि वेतन ना मिलने के कारण भूखमरी के कगार पर पहुंच जाते है।यही हाल हर माह होता है कि उनको टाइम से वेतन नही मिलता है जब कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक का सख्त दिशा निर्देश है कि सभी संविदा कर्मचारियों को वेतन हर माह के 5 तारीख को दे दिया जाए, लेकिन कभी भी वेतन 15 तारीख से पहले नहीं मिलता है।
इसी वजह से सारे कर्मचारी परेशान रहते है संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह व जिला महामंत्री डॉ. रईस खान बताते है कि जब भी मीटिंग होती है तो वेतन के मुद्दे को हर बार रखा जाता है, फिर भी उच्च अधिकारियों द्वारा इस विषय पर संज्ञान नही लिया जाता है। और कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल पाता है जिससे सभी संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर जावेद खान ने बताया कि कभी भी वेतन समय से नहीं मिलता जबकि सारे कर्मचारी करोना काल में लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.