- चिलकहर को आदर्श ब्लाक बनाना मेरी प्राथमिकता- आदित्य गर्ग
जयराम अनुरागी
बलिया। जनपद के चिलकहर ब्लाक में आज प्रमुखों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की कड़ी में जिलाधिकारी द्वारा नामित परियोजना निदेशक बलिया ने ब्लाक प्रमुख आदित्य गर्ग उर्फ सूर्यकान्त को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके तुरन्त बाद ब्लाक प्रमुख आदित्य गर्ग ने सभी बीडीसी सदस्यो को सामुहिक रूप से शपथ दिलायी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनातन पाण्डेय (पूर्व मंत्री ) ने कहा कि किसी भी चुनाव मे विरोध मे लडने वाला मात्र प्रतिद्वन्दी होता है, दुश्मन नहीं। वह भी केवल चुनाव तक। ये बात मै नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख आदित्य गर्ग से इसलिये कह रहा हूं कि आपको बहुत ही कम उम्र मे इस ब्लाक का प्रमुख बनने का सौभाग्य मिला है। इसलिये बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर इस ब्लाक का सर्वागींण विकास करने का कार्य करेंगे, क्योकि आपको और आपके परिवार को राजनीति मे अभी और आगे जाना है।
ब्लाक प्रमुख आदित्य गर्ग ने शपथ के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि मै चिलकहर के सभी बीडीसी सदस्यों और समस्त सम्मानित जनता के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं, जिनकी बदौलत आज इतने बडे़ पद पर बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मेरा यह प्रयास होगा कि सबका साथ और सबका विकास हो। ये औरों की तरह केवल जुमला नहीं होगा, बल्कि धरातल पर सबको दिखाई देंगा। राजनीति मेरे व मेरे परिवार के लिए हमेशा एक सम्मान का माध्यम होगा। इसलिए ये मेरा प्रयास होगा कि मैं हमेशा सबको सम्मान देते और लेते हुए इस ब्लाक को विकास के मामले में मै एक आदर्श ब्लाक बना सकू। इसमे चिलकहर ब्लाक की जधता का सहयोग हमेशा अपेक्षित है।
इस मौके पर नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख की माताश्री लालमुनि देवी, चन्द्र शेखर सिंह, अवधेश तिवारी, डाक्टर संतोष कुमार, जयराम अनुरागी, प्रभु नाथ यादव, रामेश्वर पाण्डेय, विजयशंकर यादव, गया राम मास्टर, अभय कुमार कौशल प्रधान, अरूण कुमार एडवोकेट, अंजनी कुमार मुकुल, संतोष कुमार यादव(खण्ड विकास अधिकारी), चौथीराम(सहायक विकास अधिकारी पंचायत), राज कमल, सुमन सिंह, रवीन्द्र नाथ पाण्डेय आदि समस्त कर्मचारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद चिलकहर ब्लाक की प्रथम बैठक डवाकरा हाल मेंं आहूत की गयी।अध्यक्षता आदित्य गर्ग प्रमुख व संचालन बीडीओ संतोष कुमार यादव ने किया।
शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्र बिन्दु बने रहे डा० संतोष
बताते चले कि आदित्य गर्ग जो आज ब्लाक प्रमुख का शपथ लिए है, वह पूर्व मंत्री स्व० घुरा राम के छोटे पुत्र है, जिस घूरा राम की पिछले साल कोरोना काल मे असामयिक मृत्यु हो गयी थी। इसी घूरा राम के बड़े पुत्र है डा० संतोष कुमार, जो पिछले साल पौनै दो माह में परिवार के तीन लोगों को खोने के बाद पूरे परिवार को बड़ों का स्नेह देते हुए लेकर चल रहे है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। ज्ञात हो कि डा० संतोष कुमार ने अपनी सूझ- बुझ का परिचय देते हुए सबसे पहले अपने चचेरे भाई अभय कुमार कौशल को जहा प्रधान बनाया, वही दूसरी तरफ अपने छोटे भाई आदित्य गर्ग को प्रमुख बनाने मे अपनी पूरी ताकत झोक दी थी।
ज्ञात हो कि अपने खुद बेल्थरा रोड विधानसभा से सपा के सशक्त दावेदारों मे से एक है। यदि अखिलेश यादव ने इन्हे अपना सिम्बल दिया तो इनकी जीत भी एक तरह से पक्की है, क्योंकि पूरे जनपद मे इस परिवार के प्रति सहानुभुति लहर जो चल रही है। लोगों का कहना है कि इस परिवार ने पिछले साल अपने तीन लोगों को खोया है, इसलिए इस साल परिवार के तीन लोगों को राजनीति में स्थापित करना है, क्योंकि इस परिवार के दिवंगत आत्माओ के प्रति यही सच्ची श्रंद्धाजलि होगी।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.