- जसपुरा थाना क्षेत्र के चौडगरा की घटना
शिवम सिंह, संवाददाता
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के चौडगरा के पास में मोटरसाइकिल पर बैठी हुई महिला की कटीले तार में साड़ी फसने के कारण विवाहिता की मौत हो गई। जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी कलाँ की नव विवाहिता काजल पत्नी अनिल सोनकर अपनी सास रामसखी पत्नी रामराज सोनकर उम्र 55 साल व देवर मनीष उम्र 20 साल आज मंगलवार की सुबह जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज करा कर वापस मोटरसाइकिल से गौरी कलाँ जा रही थी। तभी जसपुरा से कुछ दूर पर चौडगरा मोड़ के पास किसानों द्वारा अपने खेत में कटीले तार लागए जा रहे है, उन्ही तारों में मृतका की सास रामसखी की साड़ी उन्ही तारों में फसने की वजह से मोटरसाइकिल गिर गईं।
मोटरसाइकिल के गिरते ही किसानों ने तुरन्त ही एक निजी वाहन से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहाँ पर डॉक्टरों में काजल को मृत घोषित कर दिया। वही सास व देवर का इलाज किया गया। मृतका के देवर मनीष ने बताया कि मृतका का पति अनिल राजमिस्त्री का कार्य करता था। जो काम करने गया हुआ था इसलिए बीमार होने पर इलाज करवा कर वापस जाते समय मोटरसाइकिल गिरने से मौत हुई हैं।मृतका की शादी अप्रैल 2021 को हुई थी उसका मायका इमिलिया थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर हैं। जानकारी मिलने पर जसपुरा थाना के उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.