Banda News : महिला को कुल्हाड़ी से वारकर कर की गयी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  • पुलिस ने हत्या के  मामले का 14 घण्टे में किया पर्दाफाश, आरोपी ने किया जुर्म कबूल 

तिंदवारी(बाँदा)। थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदा में बकरी चराने गयी एक महिला का शव क्षत- विक्षत व नग्न अवस्था में जंगल में पड़ा मिला। परिजनों ने शव की हालत को देखकर उसके साथ रेप करने की आशंका जताई। हत्या की वारदात से आस-पास के इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर, अज्ञात में हत्या का मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों की तलाश शुरू की।वही पुलिस ने सुरागरसी से आरोपी को गिरफ्तार किया वही  आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर प्रेम प्रसंग का मामला बताया।

थाना क्षेत्र के बेंदा गांव निवासी सूरजपाल दर्जी की 55 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी गांव के बगल से लगे जंगल में बकरियां चराने गई थी, देर शाम वापस नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो जंगल में  पुष्पा का शव मृत व नग्न अवस्था में मिला, किसी धारदार हथियार से गर्दन में वार कर मौत के घाट उतार दिया था, पति सूरजपाल व बेटे संतोष ने पुष्पा पर  बलात्कार की भी आंशका जताई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पति सूरजपाल ने हत्या की तहरीर थाने में दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव  का कहना है कि वृद्धा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या की गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पति सूरजपाल की तहरीर पर  हत्या का मामाला दर्ज़ किया गया है। सुरागरसी से मिली सूचना पर आरोपी रमेश उर्फ पुन्नू नाई (40) पुत्र रामविशाल निवासी बेंदा को गिरफ्तार कर लिया है, जो अविवाहित है जिसने अपना जुर्म भी कबूल किया है।


अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ