- अनुराग पटेल बनाए गए जिलाधिकारी बांदा
- अपर एसपी महेन्द्र सिंह चौहान निलंबित
बांदा। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में देर रात जिलाधिकारी बांदा आनंद कुमार सिंह द्वितीय को स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा रहे अनुराग पटेल को बांदा का नया जिला अधिकारी बनाया गया है। उधर आनंद कुमार सिंह द्बितीय को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा लखनऊ के पद पर भेजा गया है।
इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान के निलंबन के बाद उनके स्थान पर शासन द्वारा नारायण लक्ष्मी निवास मिश्रा को नया अपर एसपी बनाया गया है। बताते चलें कि इन दिनों मध्य प्रदेश से होकर बांदा से गुजरने वाले बालू भरे ट्रकों को पास कराने में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
सूत्रों की मानें तो अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बांदा में तैनाती के बाद बालू माफियाओं से संबंध बना लिए थे। जो बालू भरे ट्रकों तो बांदा की सीमा से पास कराने में अहम भूमिका अदा कर रहे थे। इस आशय की शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई थी। जिसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा द्वारा उनकी जांच कराई गई जांच में अपर एसपी और बालू माफियाओं के बीच सांठगांठ पाई गई जिसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। साथ ही जिले के डीएम आनंद कुमार सिंह को भी हटा दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.