Barabanki News : एहसास फूड बैंक द्वारा जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराया गया मुफ्त राशन



सूरज सिंह, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश एहसास फूड बैंक बाराबंकी इकाई द्वारा क्षेत्र के यतीम ,जरूरतमंद 70 बच्चों को 47 माह का राशन किट खंड विकास अधिकारी  बनीकोडर कार्यवाहक राजेश तिवारी अवर अभियंता चेतराम जी काशीपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय पांडे द्वारा बनीकोडर ब्लॉक परिसर में प्रदान किया गया क्षेत्र के गरीब यतीम बेसहारा बच्चों को आज मंगलवार को बनीकोडर ब्लॉक परिसर में हिंदी दिवस के दिन 45 लाभार्थीयो को तथा शहर के शिव बिहार कॉलोनी में 25 कुल 70 लाभार्थियों को राशन किट प्रदान की गई इस मौके पर ए डी ओ एस बी राजेश तिवारी ने कहा बहुत कम लोग ही होते हैं जो समाज के लिए कार्य करते हैं और जो व्यक्ति परामर्श के कार्यों में लगा रहता है वह सच्चा ईश्वर भक्त है ईश्वर उसकी हमेशा मदद करता है जो दूसरों की मदद के लिए लगा रहता है।

चाइल्डलाइन टीम लीडर ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मेहनत से पढ़ाई कर के ही बच्चे डॉक्टर अध्यापक पुलिस अधिकारी बनते हैं इसलिए सभी बच्चों को मेहनत से पढ़कर अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहिए उस लायक बनना है कि समाज के जरूरतमंदों की सेवा कर सके अवर अभियंता चेतराम ने कहा कि जो समाज के सक्षम लोग हैं उन्हें भी आगे आकर ऐसे जरूरतमंद बच्चों महिलाओं की मदद करनी चाहिए क्योंकि हमारा समाज हमारा परिवार है और हमें अपने परिवार के लिए जो संभव मदद हो सके करनी चाहिए तभी देश तरक्की करेगा टीम सदस्य अखिलेश कुमार ने बच्चों वा लाभार्थियों से बात किया और अपने अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखने के लिए कहा बारिश में जमे हुए पानी के रोगों से बचने के बारे में बताया इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं को राशन किट वितरण कराने में चाइल्डलाइन टीम से अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, अंजलि जायसवाल, बंदना, राम कैलाश आदि लोगों का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ