जेएन कालेज की बैठक में शिक्षक चुनाव पर हुई चर्चा

बांदा। पं. जेएन कालेज बाँदा की शिक्षक संघ की एक अति आवश्यक बैठक कालेज के स्मार्ट क्लास सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष डा. रोहित सिंह ने बताया कि आगामी माह में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के चुनाव होने है। जिसमे सर्वसम्मति से या इकाई के निर्वाचन से चुने हुए प्रतिनिधि को बूटा के अध्यक्ष का चुनाव लडवाया जाएगा। परंतु मीटिंग में सर्वसम्मति से ये निर्णय नही पाया किसको अध्यक्ष पद के लिए नामित किया जाय। फिर उपस्थित शिक्षको ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत डा. अशोक सिंह परिहार को बूटा का अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया और इन्ही को ठनजं का चुनाव लड़ाया जाएगा। 

इस मीटिंग में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग के लिए  सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा ऐसा निर्णय लिया गया। और समस्त शिक्षको के देय दचे एवं देब वगैरह को कॉलेज प्रशासन और शासन  से शीघ्र अति शीघ्र दिलवाया जाय। इस मीटिंग में महामंत्री उषा रानी, उपाध्यक्ष अनुराधा रंजन एवं रमेश शुक्ल अशुतोष तिवारी हरिओम बादल, डॉ जितेंद्र , संदीप, सतीश शिवहरे, रामभद्र त्रिपाठी, मधुकांता , सर्वेश निगम जहान्वी, छवि पुरवार डॉ अर्चना खरे, दिव्या सिंह, अश्वनी शुक्ल, संतोष भदौरिया डा सर्वेश निगम एवं अंत मे प्राचार्य केएस कुशवाहा ने भी भाग लिया। आदि शिक्षक मौजूद रहे। अंत में डा. रोहित कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ