राजेश शास्त्री, संवाददाता
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत इटवा में स्थित रामलीला मैदान में सप्त दिवसीय श्री गणपति पूजन विसर्जन के पांचवीं रात्रि में राधे राधे ग्रुप इटवा द्वारा गणेश जागरण का आयोजन किया गया है जिसका विसर्जन 17 सितम्बर दिन शुक्रवार को किया जाएगा। इस सप्त दिवसीय गणपति पूजन में गणेश जागरण का भव्य आयोजन हुआ।जानकारी के अनुसार चल रहे गणपति पूजन के पांचवी रात्रि में गणपति जागरण का आयोजन किया गया जहां श्रधालुओं ने जमकर भजन और गीतो का आनन्द लिया। गणेश जागरण कार्यक्रम में बीती रात भगवान श्रीगणेश जी के जन्म की कथा एवं प्रस्तुत झांकी को देखकर दर्शकों एवं श्रोताओं के मनमोह कर दिया।
गणेश जागरण के इस कार्यक्रम में श्री गणेश देवा झांकी व गीत श्री गणेश तेरी जय हो तुझे चाहेगा सारा जमाना अंजली शुक्ला के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा गजानन आओ हो तुम्हे हम याद करते हैं सुशील सवारियां व हमें महादेव के पुजारी व शिवजी चले बिहावां ससुररिया में व नचले नचले तू यार तू नचले बाबा का लगा है दरबार अंजली शुक्ला के द्वारा प्रस्तुत किया गया गीत और अन्त में भगवती की गीत फूलों से सजा है दरबार मैया रानी बिगड़ी बना दे।
गाई गई गीत लोगों को काफ़ी लुभाया इसी प्रकार मोरी अंगना मैया मोरी अंगना जगदंबा भवानी आओ मोरे अंगना यह गीत लोगों को काफ़ी भाई। श्री गणेश देवा झांकी व गीत श्री गणेश तेरी जय हो तुझे चाहेगा सारा जमाना अंजली शुक्ला के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा गजानन आओ हो तुम्हे हम याद करते हैं सुशील सवारियां एवं भोलेनाथ की झांकी एवं गीत हमें महादेव के पुजारी की झांकी व गीत व शिवजी चले बिहावां ससुररिया में झांकी व नचले नचले तू यार तू नचले बाबा का लगा है दरबार अंजली शुक्ला के द्वारा प्रस्तुत किया गया और अन्त में भगवती की गीत फूलों से सजा है।
दरबार मैया रानी बिगड़ी बना दे एक बार आसाराव के द्वारा गाई गई गीत लोगों को काफ़ी लुभाया। मोरी अंगना मैया मोरी अंगना जगदंबा भवानी आओ मोरे अंगना यह गीत लोगों को काफ़ी भाई। इस कार्यक्रम में राधे राधे ग्रुप के प्रबन्धक अनिल कसौधन सहित मोल्हू सिंह हर्षित प्रभात दिनेश गोविन्द व रोहन विजय आकाश सतीश धनन्जय सोनी तथा शिवम् व सचिन वर्मा सहित क्षेत्र व दूरदराज़ से आए तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.