- नवआगंतुक जिला अधकारी को विभाग के सुधारने की होगी चुनोती
बाँदा। करीब एक साल का समय गुजार चुके डीएम आनंद सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव रहे अनुराग पटेल को डीएम नियुक्त किया गया है। जनपद के नये जिला अधिकारी श्री अनुराग पटेल के पास अपने ही अधिनस्थ जिले के कई कार्यालय के सुधारने की चुनोती है जिले में तमाम ऐसे विभाग के कर्मचारी है जो जिले के अधिकारियों को धोखा तो दे ही रहें है साथ-साथ जनपद के जनता को भी धोखा दे रहे है।
नवागंतुक जिला अधिकारी का जनपद में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग है जिस पर जनता के तमाम आरोप है एक बाबू स्तर का कर्मचारी अपने आपको जिला अपर सूचना अधिकारी बताता है और अधिकारी के कुर्सी में बैठ कर जनता से रोवाब गांठते है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियां विगत चार साल में क्या किया सरकार ने लखनऊ से छपवा कर जिला सूचना विभाग के माध्यम से सरकार जनता तक किताबे भेजती है लेकिन यह अकर्ता विभाग किताबों को सालों-साल तक कार्यालय में डंप रखता है।
विगत माह पहले सूचना विभाग के इस सरकार विरोधी मामला जब सरकार के प्रतिनिधियों सांसद विधायक को जानकारी मिली तो सूचना विभाग के कर्मचारियों ने लाखों रुपये की कीमत की मोदी योगी लगी फ़ोटो और सरकार की लिखी योजनाओं की ट्रकों किताबो को एक टैंक में फिकवाकर जला दिया है। इस गंभीर मामले को लेकर तमाम समाज सेवियो ने विरोध किया है।
समाज सेवियों ने प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा,महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी जी को जिले के अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन देकर जानकारी दी है। जनप्रतिनिधियों ने भी सूचना विभाग के इस कृत्य का विरोध किया है। इस मामले को लेकर तमाम समाचार पत्र भी प्रकाशित कर रहे है। जानकर सूत्रों का कहना है कि इन छपी खबरों की कटिंग सूचना विभाग अपने उच्च अधिकारियो से छुपा लेते है।
विभागीय सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि सूचना विभाग का कहना है कि जिले के आला अधिकारियों की खबरे सूचना विभाग भेजता है तभी समाचार पत्रों में छपाती है और अधिकारियों के बैठकों का प्रचार प्रसार होता इस लिए हम कुछ भी करे प्रशासन हमारे साथ है। नवागंतुक जिला अधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.