- मिशन शक्ति के अन्तर्गत पोषण पंचायत का हुआ आयोजन
बांदा। बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार जनपद बांदा में मिशन शक्ति के अंतर्गत ‘पोषण पंचायत कार्यक्रम’ का आयोजन विकास खंड बड़ोखर खुर्द ब्लाक परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता मौजूद रहीं। जिन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा निरंतर कुपोषित महिलाओं बच्चों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही मिशन शक्ति के अंतर्गत सरकार महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन पर निरंतर अभूतपूर्व ऐतिहासिक कार्य कर रही है किसी भी महिला के साथ कोई अत्याचार एवं अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है जो भी असंवैधानिक कार्य करेगा उसको निश्चित रूप से दंडित करने का कार्य किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को पोषाहार वितरण, अन्नप्राशन संस्कार नवजात शिशु को अन्य खिलाकर किया गया गोद भराई कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं को सम्मानित कर किया गया।
वृक्षारोपण वितरण सहित आयुष विभाग एवं विभिन्न स्टाल का शुभारंभ किया गया इस दौरान प्रमुख रुप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधीर कुमार, ब्लाक प्रमुख बड़ोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, वीडियो अनुभवा श्रीवास्तव, निवर्तमान जिला मंत्री सौरभ गुप्ता भैया जी वैध उदय भान वैद्य जी प्रवीण गुप्ता जी महिला थाना एसएचओ प्रतिभा सिंह, महिला कल्याण अधिकारी आकांक्षा सिंह एमओआईसी बड़ोखर सहित सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.