- चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल भतीजा कानपुर में भर्ती
बांदा। विगत दो दिन पहले सोशल मीडिया में झगड़े का एक वीडियो वायरल हो रहा था जो शहर के अलींगज के एक दुकान के बाहर मारपीट का बताया जा रहा है। इस सम्बध में सपा नेता पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष शकील अली ने अपना पक्ष रखते हुये बताया कि हमारा इस झगड़े से कोई लेना देना नही ह्रै! दोनों पक्ष मेरे सगे संबंधी हैं। बल्कि मेरे सगे भतीजे फारुख को चाकू मार दिया है। जिससे हाथ की कई नसें कट गई है और उसका इलाज कानपुर में चल रहा है।
उन्होंने यह भी बताया की मुझे बदनाम करने के लिये राजनीतिक साजिश की जा रही ह्रै। इसमें बेवजह राजनीतिक विरोधी इस मामले को तूल दे रहे हैं। मेरे भांजे शमीम की खूंटी चौराहा में इन्वर्टर की दुकान है। पीडित शमीम ने आरोप लगाया कि बैटरी न बदलने पर अभद्रता करने लगे मना करने पर मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.