पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर असंद्रा पुलिस ने किया खुलासा



  • पुलिस ने दो सातिर चोर को किया गिरफ्तार भेजा जेल 

भक्तिमान पाण्डेय

बाराबंकी। थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के जेवरात, 10 लीटर मेंथा ऑयल, तीन हजार रुपये व एक तमंचा बरामद किया गया। जबकि 2 चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। असंद्रा थाना क्षेत्र के पूरे ऊंचे मजरे टाण्डा गांव निवासी पुत्ती लाल पुत्र स्व. रामेश्वर चतुर्वेदी के घर 17 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी किए जाने की शिकायत पुलिस से की गई थी। जिसके मौका मुआयना एडिशनल एसपी मनोज पांडे द्वारा किए जाने पर असंद्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के एक चौराहा से दो आरोपियों पृथ्वीपाल रावत निवासी पूरे गोसिया मजरे टाण्डा थाना असन्द्रा व सियाराम  निवासी पूरे परिहारन थाना सुबेहा को गिरफ्तार किया गया। 

जबकि दो अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। इनके कब्जे से दो जोड़ी पायल, तीन जोड़ी बिछिया, 10 लीटर मेंथा ऑयल, एक पीतल बटुआ, तीन हजार रुपये समेत एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने करीब 2 माह पूर्व पूरे ऊंचे मजरे टाण्डा गांव में चार दोस्तों के साथ पांच घरों में नकदी व जेवर चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त त्रिपाठी, वरिष्ठ उप निरीक्षक कृष्णबली सिंह, दरोगा दीपेन्द्र मिश्रा व बृजेन्द्र बहादुर सिंह समेत हेड कास्टेबिल दयाराम व ब्रह्मानन्द मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ