- अध्यापकों को नही है डर किसी का भी
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के तिंदवारी ब्लॉक क्षेत्र के नरी गांव के प्राथमिक विद्यालय भाग-2 के खुलने का कोई निश्चित समय नही है। इस विद्यालय के अध्यापकों को नही है डर किसी का जब मन में आया तब खोलते हैं स्कुल। बच्चों सहित ग्रामीणों ने लगाया आरोप। विद्यालय की हेड मास्टर सपना द्विवेदी और सहायक टीचर्स वर्षा शिवहरे के आने जाने का नही है कोई समय। विद्यालय के बच्चों ने बताया कि एमडीएम में कभी कभी मिलता है दूध, खाने में मिलती है जली हुई रोटियां। फल वितरित होते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.