- किसानों के खेत से जबरन निकाले जा रहे ओवरलोड ट्रक
- पीड़ितों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। वर्षा काल का समापन होने के बाद से अवैध खनन के खेल में महारत हासिल कर चुके मरौली खण्ड के तीन के खदान संचालक और उसके गुर्गों ने असलहां और दबंगई के बल पर फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। किसानों की जमीन से जबरन गुण्डई के बल पर ओवरलोड बालू भरे ट्रकों को दिन-रात निकाले जा रहे हैं। यदि किसी किसान ने इस बात का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए शांत करा दिया जाता है। इतना ही नहीं खदान संचालक के माफिया गुर्गों के द्वारा बिना एग्रीमेंट के किसानों की जमीन से ओवरलोड ट्रकों को निकाला जा रहा है। पीड़ितों ने थाना समाधान दिवस सहित जिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
डीएम को दिये शिकायती पत्र में इन्द्रजीत, राजाभइया सिंह पुत्रगण रामनारायण व अन्य लगभग दर्जनभर किसानों ने बताया है कि वे सभी किसान हैं और मटौंध थाना क्षेत्र के अन्तर्गम मरौली ग्राम के रहने वाले हैं। उनके ग्राम से लगी हुई खण्ड संख्या तीन की खदान है। जिसमें सारे नियमों को ताक पर रखकर खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम उनसे दबंगई की जा रही है। इतना ही नहीं अन्ना जानवरों से बचाने के लिए उनसभी लोगों द्वारा खेतों में मेड़बंदी व तारबंदी करा ली थी। लेकिन खनन माफियाओं ने उखाड़कर जबरन रास्ता बनाकर उनके खेतों से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उनके खेतों को खनन माफियाओं से बचाते हुए सीमांकन भी कराने की मांग की है।
सीबीआई की रडार पर आया खदान संचालक जावेद
बुन्देलखण्ड में लाल सोने की लूट के लिए पूरे प्रदेश सहित देश में चर्चित खदानों के खदान संचालक भी किसी बड़े भ्रष्टाचारियों से कम नहीं है। मरौली खण्ड तीन का खदान संचालक हमीरपुर निवासी जावेद खान भी इस समय सुर्खियां में है। सूत्रों की माने तो जावेद खान के पीछे इस समय सीबीआई लग चुकी है। सीबीआई की रडार पर आने की वजह जावेद के द्वारा अर्जित की गई अकूत सम्पत्ति को भी माना जा रहा है। वहीं मरौली खण्ड में खदान संचालक के अलावा दबंर्ग संतोष यादव भी अपना जलवा बिखेर रहा है। ग्रामीणां का मुंह बंद करने के लिए वह असलहों के दम पर उनको धमका रहा है। वहीं मरौली खदान संख्या 3 के पट्टा धारक मेर्सस के एण्ड एस माईन्स के प्रोपाईटर कार्किकेय भी इस समय जमकर मलाई काट रहे हैं। अपने गुर्गों को सह देकर इनके द्वारा खुलेआम अवैध खनन व ओवरलोडिंग का कार्य अंजाम दिया जा रहा है।
संजय सिंह ने संभाली मैनेजमेंट की बागडोर
अवैध खनन में महारत हासिल कर चुकी मरौली खण्ड 3 की खदान संचालक ने संजय सिंह व्यक्ति को मैनेजमेंट का ठेका दे रखा है। सूत्रों की मानें तो बांदा से लेकर लखनऊ तक के लोगों को यही मैनेज किए हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि संजय सिंह ने भी अपना एक गुर्गा पाल रखा है। सूत्रों के अनुसार कपसा प्रधान जगराम सिंह रास्ते के सारे विवादों का निपटाने का कार्य कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.