अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। प्रार्थना सभा में सभी छात्र-छात्राओं को ‘‘प्राणी सेवा समूह चैरिटेबल ट्रस्ट’’ की ओर से बताया गया कि पशु-पक्षियों व निरीह प्राणियों की सेवा निष्काम कर्म है। विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य विजय गुप्ता सीए जी ने बताया कि ‘‘सभी प्रकार के पशु-पक्षियों पर हिंसा न करते हुए उन पर दया करें।’’ किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री को पालीथीन में भरकर न फेंके। पालीथीन खाने से हर वर्ष तमाम जानवरों की मृत्यु हो जाती है। जन्मदिन व अन्य किसी अवसर पर आस-पास के पशु-पक्षियों को थोड़ा बहुत भोजन अवश्य खिलाना चाहिए। घर की छतों पर अन्न के दाने व पानी पक्षियों के लिये रखना चाहिए।
घर के कचरे में टूटा हुआ कांच, कील, ब्लेड, चाकू, कंटीले तार व अन्य घातक वस्तुएं न फेंके। घर का कूडादान में डालने के बाद कूड़ागाड़ी का समय-समय पर उपयोग करें। विद्यालय के प्रबन्धक संत कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी बच्चों के लिये रविवार के दिन योग व खेल की स्पेशल कक्षाएं चलायी जा रही है। जिसमे बच्चे उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। योग कक्षाओं में बच्चों के साथ उनके अभिभावक व माता-पिता भी लाभ ले सकते हैं। बेजुबान पशु-पक्षियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जो हम सभी को करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.