आध्यात्मिक शिक्षा देने के साथ-साथ समाज में व्याप्त गलत धारणाओं को दूर कर देश की आधारभूत इकाई परिवार को जन चेतना लाकर मजबूत करने वाले, उज्जैन के पूज्य सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने 17 अक्टूबर 2021 को नई दिल्ली में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेव यूकेएम पर प्रसारित संदेश में बताया कि लड़का अगर बीमार हो जाता है तो रात भर सो नहीं पाते हो लेकिन कहते हो बड़े आदमियों के साथ रहेगा तभी हमारा लड़का तरक्की करेगा। ये फटा पैंट पहनेगा तभी कलेक्टर-कमिश्नर बन पाएगा, ऊंचे ओहदे पर जा पाएगा। यह लड़की चड्डी-बनियान पहन कर के बाजार जाने लग गई तो एडवांस हो जाएगी तभी इसकी शादी अच्छे घर में हो पाएगी, तभी नौकरी मिल पाएगी। बस बिगड़ जाते हैं। ध्यान नहीं देते हो। जिम्मेदारी आपकी होती है। कम उम्र के बच्चे और बच्चियां गलत सोहबत से बिगड़ जाते हैं। कलेक्टर-कमिश्नर बनाने के लालच में, पढ़ा-लिखा करके डिग्री दिलाने के चक्कर में आप लोग फंस जाते हो।
आचार-विचार, चाल-चलन, खान-पान सही रखो
अभी उनका खान-पान गलत हुआ, शारीरिक संबंध गलत लोगों से हो गया और रोग जब पकड़ा, रात को कंधे पर लाद कर के अस्पताल ले जाना पड़ता है। कोई सवारी नहीं मिलती है ठंडी के मौसम में रात को 12 बजे। लेकिन जान बचाना है तो ऐसा काम करो ही क्यों रोग, तकलीफ आये ही क्यों? ऐसा काम करो आचार-विचार, आहार-व्यवहार, खान-पान चाल-चलन सही रखो। एक रोटी का भूख रखकर के खाओ, दो बात बर्दाश्त कर लो, लड़ाई-झगड़ा से छुटकारा रहेगा। कोई मुकदमे बाजी नहीं रहेगी, दहेज, तलाक के मुकदमें नहीं चलेंगे।
भूख से एक रोटी कम खाओ, दो बात बर्दाश्त कर लो तो लड़ाई-झगड़ा से छुटकारा रहेगा
लालच में पड़कर के अच्छे घर की लड़की को ले आते हैं। देख नहीं पाते हो कि लड़का तो पढ़ लिया लेकिन ऊंचा ख्वाब देख रहा रहा, आईएस में बैठेंगे, कंपटीशन में बैठेंगे, तैयारी करेंगे, कई साल लग जाते हैं, सेट नहीं हो पाता है और शादी कर लिया। जिस दिन शादी करते हैं दूसरे दिन से ही खर्चा शुरू हो जाता है और फिर कुछ-कुछ शुरू हो जाता है, झगड़ा, तलाक के मुकदमे शुरू हो जाते हैं। तो आप सभी इन बातों का भी ध्यान रखो।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.