मृतक पति के नाम की बाइक, ट्राली लेने के लिए दर-दर भटक रही पत्नी
पैलानी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे कितने दावे करें कि उत्तर प्रदेश से गुंडों का खात्मा हो चुका है लेकिन आज भी उत्तर प्रदेश में अपराधियों का अपराध कायम जिनको सहयोग पुलिस भी करती हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैलानी डेरा का है जहां की रहने वाली बेवा पुष्पा पत्नी स्वर्गीय हेमराज निवासी पैलानी डेरा ने पैलानी थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मृतक की पत्नी पुष्पा ने आरोप लगाते हुए बताया की मेरे पति हेमराज के नाम मोटरसाइकिल कल्टीवेटर व एक ट्राली है जो पीड़िता का ससुर राम किशोर पुत्र गरीबा उक्त सामानों को चोरी-चोरी बेचने के फिराक में है इसलिए पीड़िता को नहीं दे रहा है मांगने पर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। कई बार थाने में प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही जिसके चलते फिर से न्याय की गुहार लगाई जब पूरे मामले की जानकारी पैलानी थाना प्रभारी से लेनी चाहि तो उनका फोन ही नहीं उठा।

दबंग हिस्ट्रीशीटर का आतंकः आए दिन कर रहा किसी ना किसी के साथ घटना
जसपुरा/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे कितने दावे करें कि उत्तर प्रदेश से गुंडों व हिस्ट्रीशीटर का खात्मा हो चुका है लेकिन आज भी बांदा जिले में हिस्ट्रीशीटर गुंडे हैं जो आए दिन गांव में आतंक करते हैं जिसके कारण गांव के लोग परेशान हैं और जिनकी सुनवाई थाने में भी नहीं होती है। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रैपुरा मजरा गडरियागांव का है जहां के रहने वाले राम अवतार ने जसपुरा थाने में आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया बताया कि गांव के ही दबंग हिस्ट्रीशीटर के द्वारा रात्रि में लगभग 8 बजे मेरे तथा मेरे परिवार के साथ अभद्रता पूर्वक गाली गलौज एवं बंदूक से मार देने की धमकी देते है लगभग 2 घंटे तक मेरा परिवार डर के कारण बाहर नहीं निकला मेरे द्वारा रात्रि में 112 नंबर को फोन करके पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बोल गए थे जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास है। जिस तरह से पीड़ित को गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी तथा बंदूक लिए खड़े हैं तभी पीड़ित ने पुलिस को बुलाया फिर रात्रि में लगभग 4 से 4:30 के बीच मेरा दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस आए तभी गांव का दबंग मुन्ना सिंह ऊर्फ चंद्रशेखर सिंह पुत्र राम सिंह , रामविकास सिंह पुत्र राम सिंह एवं अन्य दो लोग जो पहचान में नहीं आए जो पीड़ित घसीट कर लिए जा रहे थे तथा उसकी पत्नी को मुन्ना सिंह व राम विकास सिंह पकड़ कर आपत्तिजनक व्यवहार तथा लातों से मार रहे थे।
जिससे पीड़ित के पत्नी को चोट एवं कपड़े फट गए हैं और पीछे के दरवाजे से बाहर तक घसीट कर लिए जा रहे थे शोर मचाने पर पीड़ित के दोनों बच्चे बाहर की तरफ भाग कर शोर मचाया जिससे मोहल्ले के सभी लोग बाहर आए शोर-शराबा सुनकर सभी लोग भाग खड़े हुए। दबंगों के द्वारा गांव में लगातार आतंक हैं जिनसे गांव के लोग हमेशा भय खाते है जो गांव में कई घटनाएं कर चुके हैं और पुलिस के ऊपर भी गोलाबारी कर चुके हैं जिनके जसपुरा थाने में एक दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं।

किसानों को ध्यान दे रही मोदी सरकारः आनन्द द्विवेदी
- भाजपा किसान मोर्चा में चौपाल में सुनीं अन्नदाताओं की समस्याएं
तिंदवारी(बांदा)। किसान मोर्चा द्वारा तिंदवारी मंडल के ग्राम सहिंगा में आयोजित ग्राम किसान चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किसान हितों को देखते हुए कृषि विधेयक पास किए हैं। किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम किसान चौपाल में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए द्विवेदी ने आगे कहा कि मिशन किसान कल्याण के अंतर्गत 86 लाख किसानों के, 36 करोड़ के ऋण माफ किए गए हैं। एमएसपी में 2 गुना वृद्धि करते हुए 435 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई है। किसान विपक्षी दलों के बहकावे में ना आएं। द्विवेदी ने इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिलों पर किसानों को जागरूक किया।
किसान अपनी फसल कहीं भी बेंच सकता है। नए कृषि विधायक से किसान भाइयों की आमदनी बढ़ेगी। इस अवसर पर किसान ग्राम चौपाल में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, पूर्व प्रधान रामचंद्र सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्रभूषण सिंह पटेल, सेक्टर संयोजक अलखनारायण मिश्रा, बुधराज द्विवेदी, विष्णुकांत द्विवेदी, शिवलाल सिंह, मुकेश तिवारी, शिव बरन सिंह, कल्लू विश्वकर्मा, अखंड प्रताप सिंह, लखनलाल, बुद्ध विलास सिंह, अमित कुमार, शांति देवी, बिंदिया देवी, जितेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

अपना दल के पदाधिकारियों का किसानों के साथ चौथे दिन भी क्रमिक अनशन जारी
बबेरु/बाँदा। अन्ना जानवरों की समस्याओं को लेकर अपना दल का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा, जिसमें मंडल जिला तहसील से लेकर ब्लॉक के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित अद्भुत शिव मंदिर पर अपना दल के युवा मंच के जिला अध्यक्ष मनीष पटेल के नेतृत्व में अन्ना जानवरों की समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन किया गया है। जिसमें बीते रविवार को बबेरू तहसीलदार विपिन कुमार ने पहुंचकर मांगे पूरी करने का आश्वासन देकर क्रमिक अनशन समाप्त करने के लिए कहा था। लेकिन अनशन कारियों के द्वारा चौथे दिन सोमवार को भी अनशन जारी है। जिसमें बाँदा चित्रकूट धाम मंडल अध्यक्ष यशवंत पटेल, युवा मंच के मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पटेल चंदू, प्रदेश सचिव जयकरन पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजयपाल पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक पटेल, महानंद पटेल, अमर सिंह, हरिशंकर सिंह,सहित किसान मौजूद रहे।
महंगी मोबाइल को अब खरीदें सस्ते दामों में
क्लिक करें इमेंज पर

तीसरे दिन भी जा रही रहा माध्यमिक शिक्षकों का सत्याग्रह
बांदा। प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर क्रमिक सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी रहा संघ के जिला अध्यक्ष डा. गणेश सिंह पटेल तथा उपाध्यक्ष जानकी शरण शुक्ला ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के एनपीएस की नियोक्ता अंशदान की धनराशि समय से जमा न होने के कारण प्रदेश सरकार के द्वारा बजट में 520 करोड रुपए का प्रावधान किया गया था प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह धनराशि मार्च 2020 में ही उपलब्ध करा दी गई बांदा जनपद में समस्त विद्यालयों के द्वारा फाइलें भी पिछले लगभग 1 वर्षों से कार्यालय पर जमा है परंतु आज तक शिक्षकों के प्रान खातों में यह धनराशि नहीं जमा कराई जा सकी है साथ ही वेतन से कटने वाली मासिक कटौती लगभग 27 माह की पड़ी हुई है जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संबंधित जनपदीय समस्याएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा कई बार लिखित रूप से अवगत भी कराया गया परंतु समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं सेवानिवृत्त एवं कार्यरत शिक्षकों के लाखों रुपए पडें हुए हैं परंतु उनका भुगतान नहीं हो पा रहा है क्रमिक सत्याग्रह के 2 दिन हो चुके हैं परंतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं कार्यालय के किसी भी पटल सहायक के द्वारा कोई लिखित समस्या का समाधान आज तक नहीं उपलब्ध कराया गया है इससे जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है क्रमिक सत्याग्रह में तीसरे दिन क्रमिक सत्याग्रह में छेदी लाल वर्मा प्रधानाचार्य, शिव विलास, अजय गुप्ता, बालाराम, राम रोशन दिनकर, शिव कुमार चौरसिया, सुनील सिंह, मुकेश तेजानी जिला मंत्री मोहम्मद बाकर, सर्वेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.