दो दिवसीय क्षमता संवर्द्धन एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन

  • खंण्ड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य मां सरस्वती की वंदना के बाद हुआ प्रारंभ

विजय कुमार, संवाददाता 

बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर मे खंण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में स्कूल सेडनेस कार्यालय के संचालन हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र सिद्धौर कार्यालय पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में स्कूल रीडीनेस कार्यालय के संचालन हेतु प्राथमिक स्तर के अध्यापकों का दो दिवसीय क्षमता संवर्द्धन एवं अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम खंण्ड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य, एआरपी गणित आदर्श पांडे, दिलीप वर्मा जंग बहादुर वर्मा ने मां सरस्वती का माला अर्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की वंदना करने के बाद प्रारंभ किया वहीं पर खंण्ड शिक्षा अधिकारी ने इस प्रशिक्षण के आयोजन के दौरान कक्षा एक विभिन्न कक्षाओं तक प्रोजेक्टर के माध्यम से स्क्रीन पर विद्यार्थियों को अध्यापकों द्वारा विद्या ग्रहण कराने सहित विभिन्न प्रकार की शिक्षा ग्रहण करने की प्रोजेक्टर द्वारा जानकारी दी।

इस अवसर पर अरविंद, राम तीरथ, रामविलास ने न्याय पंचायत बीबीयापुर घाट व थाना के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रति मान किया मुख्य रूप से आशीष वर्मा, अवधेश कुमार, दुर्गेश मिश्रा, सत्यकेतु पांडे, सत्येंद्र वर्मा, संदीप सिंह, ललित गुप्ता, साहब राम, नीरज सिंह, प्रिया गुप्ता, मधुबाला गुप्ता सहित कई दर्जन अध्यापकों की उपस्थिति में प्रशिक्षण हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ