भाजपा की जन विश्वास यात्रा 21 दिसंबर को बुंदेलखंड के झांसी से प्रारंभ होकर महोबा होते हुए



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ 

बांदा। बुंदेलखंड के झांसी से प्रारंभ होकर महोबा होते हुए भाजपा की जन विश्वास यात्रा 21 दिसंबर को मटौध से बांदा जिले में प्रवेश करेगी, जो 21 दिसंबर को जीआईसी मैदान में विशाल जनसभा के बाद बांदा में ही विश्राम कर 22 दिसंबर को बबेरू तथा नरैनी विधानसभा होते हुए चित्रकूट जनपद के लिए प्रस्थान कर जाएगी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि 21 दिसंबर को भाजपा की जन विश्वास यात्रा का मटौध में 11 बजे दिन में भव्य स्वागत किया जाएगा। 

इसके अलावा इस यात्रा का बांदा बॉर्डर पर भव्य स्वागत होगा। यह यात्रा कटरा, महाराणा प्रताप स्मारक होते हुए जीआईसी ग्राउंड पहुंचेगी जहां विशाल जनसभा को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या दोपहर 1 बजे संबोधित करेंगे। 21 दिसंबर को यह यात्रा बांदा में ही विश्राम करने के पश्चात 22 दिसंबर को बांदा से बबेरू विधानसभा के अलिहा, मुरवल, बबेरू, कोर्रम, साथी, कोर्रा बुजुर्ग, अहार, बिसंडा, बेलगांव, खुरहंड होते हुए होते हुए नरैनी विधानसभा के अतर्रा, बदौसा होते हुए चित्रकूट के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

21 दिसंबर को यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद की अध्यक्षता में जनपद अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों हेतु भाजपा द्वारा जिला महामंत्री संजय सिंह को जन विश्वास यात्रा का जिला संयोजक नियुक्त किया है। इस यात्रा के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, यात्रा के क्षेत्रीय प्रभारी राम किशोर साहू, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला भाजपा प्रभारी कमलावती सिंह सहित भाजपा की तमाम हस्तियां शामिल रहेंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ