सामाजिक गतिविधियां : चार मुख्य खबरों को पढ़ें एक नजर में

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

विद्यालय परिसर में पक्षियों के पानी के लिए टांगे जलपात्र

अतर्रा/बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने अपने स्टाफ सहित चिड़ियों के पानी पीने के लिए पेड़ों में जल पात्र टांगें। सभी शिक्षकों एवम् छात्रों से अपील की कि सभी लोग छतों और पेड़ों में अन्न और पानी अवश्य रखें जिससे पक्षियों का जीवन बचा रहे, इस वर्ष बांदा जिले का तापमान भारत में सबसे ज्यादा है जो बडे़ आश्चर्य की बात है अतः हमें अपने साथ साथ पशु पक्षियों का जीवन भी बचाना है यदि टागने की व्यवस्था नहीं है तो पुराने घडे़ भरकर ही पेड़ों के नीचे रख दे तभी हमारे जीव जन्तुओं का संरक्षण होगा,प्रतिदिन पौधों की सिचाई भी करें तथा पानी भी रखें इससे पुण्य भी होगा , जल ही जीवन है, प्राकृतिक संतुलन अति आवश्यक है अरुण कुमार, चेतराम, राजेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, बीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, कमलेश कुमार, गिरिजेश मिश्र, राममिलन यादव, विश्वनाथ, बुद्धविलास आदि ने इस पुण्य कार्य में सहयोग किया।

ब्राम्हण चेतना समिति ने मनाया परशुराम जन्मोत्सव

  • गणेश भवन शास्त्री नगर में मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
  • कई छात्राओं को वितरित की गई सिलाई मशीन

बांदा। मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित गणेश भवन में ब्राम्हण चेतना समिति की ओर से भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणेश भवन में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दौरान पदिधकारियों ने मांग करते हुए कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण व जनगणना कराई जाएगी। दलित शब्द के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक्ट में संशोधन का मुद्दा भी उछाला गया। इसके साथ ही मंडलीय अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किए गए। कहा गया कि जनपद के कुछ गांवों को समिति गोद लेगी। इसके साथ ही समिति पदाधिकारियों ने जोर दिया कि ब्राम्हण समाज का कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे। वहीं संस्कृत विद्यालयों का आधुनिकीकरण कराए जाने जैसे प्रस्ताव सर्वस्म्मति से पारित किए गए। 

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण करते हुए और प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए संस्था द्वारा अभिनंदन किया गया। इनमें सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, जगतराम तिवारी, निर्मला तिवारी, रमाकांत द्विवेदी एडवोकेट शामिल रहे। समिति की ओर से छात्राओं कु. रोशनी तिवारी नरैनी, कु. खुशी पाण्डेय अतर्रा, कु. साधना मिश्रा बांदा, कु. सुरक्षा द्विवेदी तहसील पैलानी, कु. एकता मिश्रा बबेरू को सिलाई मशीन दानस्वरूप दी गई। इस दौरान प्रयागदत्त अवस्थी, संकटा प्रसाद त्रिपाठी, जगतराम तिवारी, बलराम तिवारी, श्रीराम भार्गव, गोविंद तिवारी, विनय त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

समाजसेवी ने गौवंशों को दान किया पचास किलो गुड़

बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में जाकर औचक निरीक्षण किया गया। समाज सेवी शिवाकांत गुप्ता के द्वारा 50 किलो गुड़ दान किया गया और उन्होंने सभी गोवंश को गुड़ खिलाकर गौ पूजन किया जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिले में लगातार गौ रक्षा समिति के सभी पदाधिकारियों के द्वारा कई तरह की मुहिम चलाकर गोवंश के प्रति जागरूक अभियान चलाकर गांव में जाकर लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि अपने गोवंश लोग ना छोड़कर उनका स्वयं संरक्षण करें जिससे अन्ना प्रथा खत्म हो और गर्मी को देखते हुए जिले की प्रत्येक गौशाला में जाकर गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराते हैं वहां पर विभिन्न प्रकार कमियों को पूरा कराने का प्रयास किया जाता है इस मौके में गौ रक्षा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शिशु के शारीरक विकास के लिये आवश्यक सुवर्णप्राशन 7 से

बांदा। गणेश भवन नूतन बाल समाज का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास और स्वर्णिम स्वास्थ्य भविष्य हो पर गणेश भवन में संचालित पैरामेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट एवं अपोलो टेलीक्लीनिक आयुष डाक्टर सरस्वती मिश्र के निर्देशन में सुवर्णप्राशन का आयोजन आगामी 7 और 8 मई को पुष्य नक्षत्र में रखा गया है और अब माह के प्रत्येक पुष्य नक्षत्र में सुवर्णप्राशन दिया जायेगा।

डा. सरस्वती बताती हैं कि हिन्दू धर्म का यह एक प्रमुख संस्कार है जो इस महामारी के दौरान और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है सुवर्णप्राशन शिशु के शारीरक क्षमता व विकास के लिये अत्यंत आवश्यक है नक्षत्र विज्ञान में शारीरक पोषण का देवता पुष्य नक्षत्र को माना गया है इस दिन बच्चों को चिकित्सकीय देखरख में जन्म के 6 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को चटाया जा सकता है जिससे बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता बनी रहे जिससे बच्चें  औसत बिमारियों से बच सकते हैं वैसे उपलब्धता के अनुसार इसे प्रत्येक दिन भी दिया जा सकता है।

सेन्टर संचालक ने बताया की वर्ड आफ हेल्थ में अपोलो हास्पिटल्स ग्रुप ऐसी उत्कृष्ट चिकित्सा परामर्श सभी रोग विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध है इस सेवा पर न्योरोलाजी, हृदय रोग, डायबिटीज, संक्रामक रोग, उच्च रक्तचाप,  गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, कैंसर, थायराइड, सामान्य चिकित्सा, हड्डी एवं जोड़ रोग, मनोरोग, त्वचा एवं वीडी, स्त्री एवं प्रसूति, बाल रोग विशेषज्ञ, किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध है साथ संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष द्वारा अपोलो मेडिक्स लखनऊ में उपचार उपलब्ध है इससे जनपद वासियों को सुपर स्पेशियलिटी हास्पीटल में सस्ता इलाज का लाभ भी उठा सकेंगे।

अस्थाई गौशाला में लगी आग, छानी-छप्पर और भूसा खाक 

नरैनी/बांदा। पनगरा गांव की अस्थाई गौशाला में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इससे छानी छप्पर समेत मौके पर रखा गौवंश को खिलाने वाला भूसा चारा आदि जल गया गया। मंगलवार की दोपहर अचानक गौशाला में आग लग गई।मौके पर मौजद ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद यादव की सतर्कता के चलते गांव के तमाम लोग मौके पर पहुच गए जिससे मौजूद गायो को हटा कर जलने से बचा लिया गया।आग की तेज लपटों ने यहा रखा भूसा, पुआल का कटिया बड़ी मात्रा में जला दिया है। ग्राम प्रधान की सूचना पर तहसील के लेखपाल रामकिशोर ने मौके पर पहुच कर  नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार की है।आग से अस्थाई छानी पालीथिन युक्त, व वहां पर रखा पांच कुंतल भूसा,एक कुंतल खली, एक कुंतल पशु आहार,दो कुंतल गुड़,व जरूरी दवाएं जलकर नष्ट हो गयी।गौ शाला में प्रकास की ब्यवस्था के लिए चारो तरफ बिजली की लाइन बिछी हुई हैं। आशंका है कि बिजली शार्टसर्किट से आग लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ