टॉप पांच खबरों को पढ़ें एक नजर में


 अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

गम्भीरतापूर्वक करें समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तारणः डीएम

  • तहसील अतर्रा में डीएम ने सुनीं फरियादियां की समस्याएं

बांदा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक, सुनकर समय से एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 129 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 02शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग की 58, विकास विभाग की 15, पुलिस विभाग की 07, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, 07 शिक्षा,01 स्वास्थ्य  सहित अन्य विभिन्न विभागो की शिकायतें प्राप्त हुई। 

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के आदेश समस्त उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण समय से किया जाए। उन्होंने ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें उसे टालें नहीं। जिलाधिकारी द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ,मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अमिताभ यादव, उपजिलाधिकारी अतर्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहित समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

ललितपुर काण्ड के विरोध में आप का जोरदार प्रदर्शन

  • सीएम को ज्ञापन भेजकर की सीबीआई जांच की मांग

बांदा। शनिवार को प्रदेश के चन्दौली और ललितपुर काण्ड के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन प्रभारी और निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमन्त्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें इन घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि ललितपुर में एक किशोरी से गैंगरेप हुआ जब पीड़िता न्याय पाने के लिए थाने गई तो दरोगा ने न्याय दिलाने की जगह पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चंदौली में दो बेटियों को घर में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया, जिससे एक बेटी की मौत हो गई।

इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी पुलिसकर्मियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। ललितपुर कांड और चंदौली कांड दोनों मामले में पुलिस ही आरोपी है इसलिए इसकी निष्पक्षता से जांच नहीं हो सकती है। इसकी जांच पर जनता को विश्वास नहीं होगा इसलिए पार्टी चाहती है कि दोनों मामलों की जांच सीबीआई से कराई जाये। इसके पहले ज़िले से आये हुये कार्यकर्ता बाँदा कार्यालय में एकत्र हुये और नारेबाज़ी करते हुये कल्क्ट्रेट पहुँच कर ज़िलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये। 

ज़िलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण सिटी मजिस्ट्रेट बाँदा ने ज्ञापन लिया ।इस मौक़े पर श्रीमती श्रद्धा चौरसिया, अवधेश कुमार गुप्ता, बाँदा विधानसभा प्रभारी इंजी. अशोक कुमार गुप्ता, योगराज सिंह, बबेरू विधानसभा प्रभारी गजराज राजपूत, नीरज कछवाह, माखनलाल तिवारी, संदीप पाण्डेय, अवधेश मिश्रा, शोसल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, नारेन्द्र प्रताप सिंह, विनय गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

नशेड़ी पिता ने पुत्री को बनाया हवश का शिकार

  • आहत होकर पुत्री ने फांसी लगाकर दी जान

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र पर एक युवती ने दुपट्टे के सहारे से देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वहीं मृतक युवती की बहन ने अपने ही पिता के ऊपर मृतका के साथ दुष्कर्म करने की घटना भी बताई है। जिससे आहत होकर बहन ने फांसी लगाई है। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मरका थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की रहने वाली एक युवती ने दुपट्टे के सहारे से अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हैं। 

वहीं मृतक की बहन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पिता ने एक दिन पहले बहन के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से आहत होकर बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस का कहना है की बहन की तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर परिजनों के द्वारा बताया गया की लड़की का दो लड़के से प्रेम प्रसंग था। 

जिसमें एक रिश्तेदारी में आता था, और एक गांव का था। जिसमें रिश्तेदारी में आने वाले लड़के का 5 मई को उसका तिलक समारोह हुआ था। और शादी होनी है, लड़की अपने हाथ में लड़के का नाम भी गोद रखा था। और  उससे अक्सर फोन में बात करती थी, हो सकता है इस कारण से भी आत्महत्या किया हो, वही जिस तरह से परिजनों ने बयान दिया है तो ऐसा भी हो सकता है की आरोपी पिता को बचाने को लेकर परिजन ऐसा बयान दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

एसपी ने तिन्दवारी थाने का किया गया वार्षिक निरीक्षण

  • एसपी ने थाना अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, मालखाना का लिया जायजा

बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा थाना तिन्दवारी का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अभिलेखों, अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर उन्हे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला हेल्प का निरीक्षण कर आने वाली शिकायतों तथा उन पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया गया कि आने वाली सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा मालखाना व थाना परिसर में चल रहे लघु एवं बृहद निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया तथा सभी कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष तिन्दवारी को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटर , टॉपटेन अपराधियों पर कार्यवाही की जाए । हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों की लगातार निगरानी की जाए साथ ही प्रतिदिन पैदल गस्त की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बैंक चेकिंग के साथ साथ प्रमुख चौराहों, मार्गों और सूनसान स्थानों पर लगातार वाहन चेकिंग करने के निर्देश भी दिए गए। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए गए।

गुमशुदा बच्चे का शव सड़क के किनारे गड्ढे में पड़ा मिला परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड का रहने वाला एक 10 वर्षीय मासूम बच्चा अपनी बहन की शादी के दिन 3 मई को रात्रि में घर से गायब हो गया था।  और शनिवार को बच्चे का शव कस्बे के मरका रोड पर गड्ढे में भरे पानी पर पड़ी मिली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। परिजन मौके पर पहुंच कर अपने बच्चे की शिनाख्त किया है। बच्चे का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बबेरू कस्बे के तिन्दवारी रोड के रहने वाले चुन्नू वर्मा की पुत्री गुड़िया देवी की 3 मई को शादी थी, उसी दिन चुन्नू वर्मा का पुत्र विनोद कुमार बारात आने के बाद घर से गायब हो गया। 

खोजबीन किया जब बच्चा नहीं मिला तो विनोद का पिता चुन्नू के द्वारा अपनी बेटी की शादी भी नही किया, और बच्चे की तलाश पर जुटे रहे, जब बच्चा नहीं मिला तो दूसरे दिन बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर तहरीर दिया। पुलिस ने तहरी लेते हुए खोजबीन करती रही, और आज 7 मई को दोपहर 2:00 बजे मर्का रोड वन विभाग ऑफिस के पास के रहने वाले लोगों को बदबू आई जब बच्चे के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दिया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को शव को बरामद किया। वही पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा बच्चे को शव को देखते हुए अपने बच्चे विनोद के रूप में पहचान  किया है। वहीं परिजनों के द्वारा देखते ही कोहराम मच गया। वही बच्चे के समस्त परिजन भी पहुंच गए, और पुलिस पर आरोप लगाया कि समय रहते हुए अगर बच्चे को खोज निकालते तो आज यह देखने को नहीं मिलता। वही परिजनों के द्वारा सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। 

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया, वही डॉग स्क्वायड फील्ड यूनिट की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया है उधर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरी घटना को देखते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ