डेढ़ साल के छोटे बच्चे हैप्पी चौधरी ने रापा फाउंडेशन पर किया झंडात्तोलन

इस आजादी को हर हालत में बचाकर रखनी है -  जयराम अनुरागी 

बलिया। राम अइगा प्रसाद अनुरागी फाउंडेशन ( रापा फाउंडेशन ) के प्रधान कार्यालय 77वें स्वत्रंता दिवस के अवसर पर लगभग डेढ़ साल के छोटे बच्चे भैया धार्विक रंजन चौधरी उर्फ हैप्पी चौधरी ने झंडातोलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए रापा फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी  जयराम अनुरागी ने कहा की यह आजादी बहुत सारे ज्ञात /अज्ञात शहीदों की कुर्बानी के बाद देश को मिली है। इस आजादी को हर हालत में बचा कर रखनी है। आज कुछ ताकते इसको समाप्त करने के लिए षडयंत्र कर रही है। इस बात को हर लोगों को समझने की जरुरत है।  

अनुरागी ने आगे कहा कि आज कुछ ताकते जाति व धर्म के नाम पर समाज को बाटने का काम कर रही है, जिसके चलते  कभी - कभी राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर खतरा मंडराने की नौबत दिखने लगती है। इसलिए हर हालत में आपसी मेलजोल और सामाजिक सौहार्द को बनाये रखने की जरुरत है। उक्त अवसर पर उपेन्द्र नाथ, यशवंत कुमार पिंटू , केशव प्रसाद, शक्ति रंजन चौधरी, कन्हैया कुमार, चन्दन वर्मा, संजय कुमार, आयांश नाथ आदि लोग प्रमुख रुप से उपस्थित  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ