भारतीय संविधान ही सबको गरिमा से जीने का देता है अधिकार
गाजीपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिरदादपुर अम्बेडकर पार्क से एक भव्य झाँकी निकाली गई , जिसमें लगभग 1000 से ज़्यादा संख्या में लोगों ने रैली में भाग लिया। यह रैली मिरदादपुर से सुखदेपुर, ग़ाज़ीपुर घाट, बिंदवलिया, कैथवलिया, आलम पट्टी चौराहा, एमएएच इण्टर कालेज तिराहा रजदेपुर होते हुए होम्योपैथी कालेज तक निकाली गई, ताकि देश का हर एक नागरिक संविधान में दिये गए हक़ और हुक़ूक को जाने और इसके प्रति जागरूक हो। सौहार्द टीम के डायरेक्टर शमीम अब्बासी ने कहा कि 26 जनवरी के दिन ही संविधान देश मे लागू हुआ और भारत अधिकारिक रूप से एक लोकतांत्रिक देश बना।संम्यक युवा मंच के संयोजक अखिलेश मौर्य ने कहा कि आज सामज को यह बताने की ज़रूरत है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जो संविधान लागू हुआ। उसमे सभी के लिये समान अधिकार दिये गए हैं और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना बहुत ज़रूरी है । नया सवेरा फाउंडेशन के प्रबंधक तारिक अब्बासी ने कहा कि 26 जनवरी के दिन जो संविधान लागू हुआ उसी से हमारा देश चलता है और उस संविधान में सभी नागरिकों के अधिकारों की बात की गई है। अच्छे लाल कुशवाहा ने कहा कि आज देश मे 26 जनवरी के महत्व को बस झंडा फहराने तक सीमित कर दिया गया है और हमलोग रैली के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि संविधान से ही देश चलेगा और लोगो को अपने अधिकार मिलेंगे। मेंटर साकिब अब्बासी ने कहां की हमारे देश मे सभी धर्म और जाति के लोग एक साथ रहते हैं और यह संविधान हमे सभी धर्मो को अपने अपने तरीके से उपासना करने की आज़ादी देता है।
फरीद आलम ने कहा ही हमारा संविधान महिलाओं को भी उतना ही अधिकार देता है जितना कि पुरुषों को अधिकार प्राप्त है और हमे भी एक अच्छे नागरिक होने का कर्त्तव्य निभाना चाहिए ।प्रोग्राम मैनेजर मनोज तिवारी ने कहा कि यह देश सभी का है और सभी देश के नागरिक हैं और यह अधिकार भी हमे संविधान ही देता है कि हम अपना मत देकर एक अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। अंत मे हँसलाल कुशवाहा ने कहा कि हमारा रैली निकलने का उद्देश्य ही यह था कि लोगों को यह बताया जाए कि आज ही के दिन 26 जनवरी को हमारा संविधान देश मे लागू हुआ था और लोगो को इसके प्रति जागरूक किया जाए।
इस सौहार्द झाँकी को कामियाब बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका तारिक़ अब्बासी, अच्छे लाल कुशवाहा, अखिलेश मौर्य हिमांशु मौर्य मेंटर साकिब अब्बासी, फरीद आलम, कुतुब लियाक़त अली, दानिश अज़ीज़, नन्दलाल गुप्ता, केएन सिंह सरफ़राज़, शीला देवी, रंभा देवी, सुभाष राम, सूरज कुमार, गंगा कुशवाहा, योगेंद्र कुशवाहा, अनिल कुमार यादव, श्रवण कुमार सागर आदि लोगों ने निभाई।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.