- केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की बैठक में बनाई रणनीति
बांदा। गुरूवार को केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले दुर्गा महोत्सव को उत्साह पूर्वक संपन्न कराने की चर्चा की गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने की।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक व समिति के प्रमुख संरक्षक राजकुमार शिवहरे ने कहा कि विगत वर्ष कोरोना महामारी के चलते महोत्सव नहीं मनाया जा सका। इस बार शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए महोत्सव पूर्ण उत्साह से मनाया जाएगा। संरक्षक पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज ने कहा कि वर्तमान समय में नगर की सभी सड़कें पूर्ण रूप से ध्वस्त हैं। इसी तरह बिजली पानी यातायात सुरक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर शीघ्र ही जिलाधिकारी बांदा को एक ज्ञापन दिया जाएगा।
संरक्षक संतोष गुप्ता ने कहा यह बहुत ही पावन पर्व है अतः हमारे कार्यकर्ता व दुर्गा पंडाल के समस्त कार्यकर्ता गण बहुत ही शालीनता, सभ्यता और अनुशासन में रहकर महोत्सव को मनाए। संरक्षक गोपाल चंद्र अवस्थी मुल्लू महाराज ने कहा कि समस्त पंडालों की कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बैठक आहूत कर केंद्रीय समिति मार्गदर्शन करने का प्रयास करें। संरक्षक योग गुरु प्रकाश साहू ने कहा 16 अक्टूबर को हमारा विसर्जन जुलूस निकलेगा। आता प्रशासन इससे पूर्व केन नदी तट पर यातायात मार्ग प्रकाश वाद की चाक-चौबंद व्यवस्था कर ले संरक्षक शिव प्रसाद अवस्थी ने कहा कि विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में माताएं बहने भी होती हैं। अतः नवयुवक बहुत ही शालीनता और अनुशासन में रहकर ही महोत्सव को संपन्न कराएं संरक्षक विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन बेदी ने कहा कि हमारे संगठन के कार्यकर्ता सक्रियता के साथ सहयोग करेंगे।
तथा कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे बैठक का संचालन महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत ने किया बैठक में प्रमुख रूप से विजय निगम, वृंदावन वैश्य, संजय निगम, अकेला नारायण धुरिया, पंकज रायकवार कुमार, संजय का कोनिया महेंद्र धुरिया, शंभू, अभिषेक पांडे, रजत रावत, सचिन चौरसिया, सनी धुरिया, नई नेता छोटू धुरिया, सुरेश गुप्ता, कहना, सौरभ गुप्ता, भैया राम प्रसाद सोनी, सौरभ जैन, संतोष राजपूत, डॉ रमाशंकर राजपूत, जितेंद्र साहू, सौरव लक्षकार, लव सिन्हा, रवी, मोहन, अनिल सिंह, गौतम विश्राम सिंह, सुरेंद्र भटनागर, मणिशंकर रुपवालिया, शिवम चौरसिया, संतोष नायक, सुनील चौरसिया, वीरेंद्र सैनी, अर्जित अग्रवाल, अजय निषाद, सचिन सोनकर, दीपक अवस्थी, निशांत खैरा, संतराम सोनी, संजय जोड़िया, इंद्रजीत राजपूत, आलोक प्रजापति, महावीर कुशवाहा, कुलदीप गुप्ता आदि शुक्ला विनय सेन आदि कार्यकर्ता और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.