खबर चलने के बाद बौखलाए सफाई कर्मी ने पत्रकार को देख लेने की धमकी तक दे डाला

  • एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी

भक्तिमान पाण्डेय

असंद्रा, बाराबंकी। स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं क्षेत्र के सफाई कर्मी आपको बताते चलें कि पूरा मामला सिद्धौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मिर्चिया का है जहां गंदगी का अंबार तथा कीचड़ से बज बजाती  नालिया और जगह-जगह गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत मिर्चिया में तैनात सफाई कर्मी प्रवेश कुमार गांव आकर अपने चहेतों के दरवाजे पर बैठकर मौज मस्ती करना और मोबाइल में बिजी रहना उनका पेसा बन चुका है गांव की नालियों में गंदगी का भरमार होना गांव में तरह-तरह की बीमारियों को दावत देना है।

अगर कोई भी ग्रामीण गांव की साफ सफाई या नाली की गंदगी की बात करता है तो कहते हैं जो मन में आएगा और जब आएगा तब कराऊंगा अगर जिस को परेशानी है तो आप स्वयं कर लीजिए मैं किसी से नहीं डरता हूं और न ही डरने वाला हूं अच्छे रसूख लोगों से हमारी पकड़ है कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता यह सफाई कर्मी ग्राम पंचायत मिर्चिया में लगभग आठ साल से तैनात हैं अब देखना यह है की इनके ऊपर कौन मेहरबान हैं यह किसकी मेहरबानी है जो एक ही जगह पर इतने दिन से टिके हुए हैं।

यह कहना गलत नहीं होगा कि इतने दिन से एक ही जगह पर जिस सफाई कर्मी की पोस्टिंग आठ साल रहेगी तो जाहिर सी बात है की हौसले तो बुलंद होना ही है आप स्क्रीन पर देख सकते हैं की किस तरह से गंदगी से भरी नालियां बज बजा रही हैं इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग सालों से यह नालियां कभी साफ ही नहीं हुई है ग्रामीण अपने हाथ नालियों की सफाई करने को हो रहे मजबूर इतना ही नहीं खबर चलने के बाद बौखलाए सफाई कर्मी ने पत्रकार को धमकी तक दे डाला जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पत्रकार के पास मौजूद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ