Banda News : सीओ सदर ने पैलानी तहसील क्षेत्र कई गांवों में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण


शिवम सिंह, संवाददाता 

पैलानी/बांदा। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के आदेश पर आज बुधवार को सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने पैलानी तहसील क्षेत्र के झंझरी, झंझरीपुरवा, रामपुर, अमारा, गड़रिया आदि गांवों में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी गांवों में बने माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय तथा कम्पोजिट विद्यालय में बने बूथों का निरीक्षण करते हुए बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे, विधुत की व्यवस्था, पर्याप्त फनीचर, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्थाओं को परखा। सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र में पर्याप्त साधन पाए जाने को लेकर सघनता से निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे आगामी चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ