महिला थाना प्रभारी ने दो टूटते परिवारों को मीठा खिलाकर कराई सुलह

बांदा। परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना बांदा मे मंगलवार को दो पक्षों को आपसी सुलहनामा कराकर टूटते परिवार को मिलाया गया जिसमे दो मामलों का निस्तारण कर महिला थाना से ही विदा किया गया। महिला थाना में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में श्यामा ने शिकायत किया था कि उसका पति बबलू निवासी छोटी बाजार बांदा जो आए दिन झगड़ा करता है तभी महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह ने दोनो सदस्यो को बुलाकर सुना और सुलह कराकर एक दूसरे ने मीठा खिलाकर प्रेम से एक साथ रहने की बात की और महिला थाना से ही विदा किया गया। 

वही, दूसरे मामला सांवरा खातून पत्नी अनीश खान निवासी बड़ोखर खुर्द कोतवाली नगर बांदा आपसी विवाद चल रहा था। दोनो से वार्ता की गई काफी प्रयास के बाद दोनों में सुलह कराया गया दोनो ने प्रेम से रहने का वादा किया तब दोनो को सदस्यो ने कोतवाली से विदा किया गया। इस मौके पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह कांस्टेबल सौरभ सोनी सहित महिला कांस्टेबल मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ