जिले में बनाये जायेंगे पांच सैकड़ा मॉडल बूथः डीएम
- जिलाधिकारी ने पत्रकार वार्ता में दी निर्वाचन संबंधी जानकरी
- मतदान प्रतिशत बढ़ाने में पत्रकार से मांगा सहयोग
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें जिला प्रशासन द्वारा की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने उपरोक्त जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे 23 फरवरी को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कम से कम 500 मॉडल बूथ बनाये जायेंगे और ऐसे मतदान केन्द्रों पर साज-सज्जा की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी पटेल ने जनपद के सभी वर्गों के लोंगो से अपील की है कि वे स्वयं मतदान करें तथा अपने पडोसियों, नाते-रिश्तेदारों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन में जनपद में 57 ऐसे बूथ थे जहां 50 प्रतिशत से कम लोंगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, इन बूथों पर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल मतदाता 1307810 हैं, जिसमें पुरूष 716122 मतदाता तथा महिला मतदाता 591639 तथा अन्य 49़ मतदाता हैं। जनपद का जेण्डर रेसियो 863 के सापेक्ष 825 है। ई0पी0 रेसियो 58.95 के सापेक्ष 60.56 है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1507 मतदेय स्थल एवं 833 मतदान केन्द्र हैं। डीएम ने बताया कि जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान पुरूष मतदाता 16759 एवं महिला मतदाता 16216 कुल 32975 मतदाता के नाम मतदाता सूची में जोडे गये हैं। इसी प्रकार 9561 पुरूष मतदाता तथा 9101 महिला मतदाता कुल 18662 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अपमार्जित किये गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58 प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे जिसमें से 17 नामिनेशन फार्म खारिज किये गये हैं तथा 03 प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नाम वापस ले लिए गये हैं। इस प्रकार चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 38 प्रत्याशी निर्वाचन लड रहे हैं। उन्होंने बताया कि चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता 16587 हैं तथा जनपद में क्रिटिकल मतदेय स्थल 48 एवं मतदान केन्द्र 35 हैं।
इसी प्रकार चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वल्नरेबिल मतदेय स्थल 49 एवं मतदान केन्द्र 30 हैं। जिला मजिस्ट्रेट पटेल ने बताया कि मतदान के दिन 23 फरवरी को मतदान को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 134 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 19 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उडन दस्ता टीमें एवं स्थायी निगरानी टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। श्री पटेल ने बताया कि जनपद में सभी महिला प्रबन्धित मतदेय स्थल (सखी बूथ) 20 तथा दिव्यांग बूथ 20 बनाये जा रहे हैं।
पटेल ने बताया कि निगरानी टीमों के माध्यम से अबतक 1470460 रू0/-नगद बरामद हुआ है तथा 27 लाख रूपये से अधिक कीमत की 9881 ली0 अवैध शराब बरामद हुई है। इसी प्रकार 4859500 रू0/-कीमत की नारकोटिक्स सामाग्री बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 60 प्रतिशत मतदेय स्थल कुल 905 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने पर अब तक 15 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सी0विजिल ऐप पर भी लोग आचार संहिता उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं जिनका गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण किया जाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पटेल ने बताया कि निर्वाचन में लगे भारी एवं हल्के वाहनों के ड्राइवरों एवं क्लीनरों के लिए दिनांक 19 व 20 फरवरी को फेसिलिटी सेन्टर पं0 जे0एन0पी0जी0कॉलेज बांदा में बनाया जायेगा जिसमें सभी ड्राइवर व क्लीनर फार्म-12 भरकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। पटेल ने पत्रकारों से अपील की कि वे जनपद में 75 प्रतिशत प्लस अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कुल 12143 दिव्यांग मतदाता हैं। सभी दिव्यांग मतदाताओं को फार्म-12डी वितरित किये जा चुके हैं, जिसमें कुल 176 मतदाताओं के द्वारा फार्म-12डी भरकर उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार जनपद में 80 प्लस आयु के 18750 मतदाता हैं तथा इन सभी मतदाताओं को फार्म 12-डी वितरित किये जा चुके हैं जिनमें कुल 287 मतदाताओं के द्वारा फार्म 12-डी भरकर उपलब्ध कराया गया है। जनपद में दिव्यांग तथा 80 प्लस आयु के मतदाताओं के पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराने के लिए 12 टीमें गठित की गयी हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तिन्दवारी तथा बबेरू में दो-दो टीमें तथा नरैनी एवं बांदा में चार-चार टीमें गठित की गयी हैं। त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 80 प्लस आयु के 114 मतदाताओं ने तथा 108 दिव्यांग मतदाताओें ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है। उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी राजनैतिक दल/उम्मीदवार/अन्य कोई प्रायोजक/व्यक्ति जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के पूर्व प्रमाणन के बिना कोई विज्ञापन मतदान दिवस और मतदान दिवस के एक दिन पूर्व र्प्रकाशित न करें। प्रेस वार्ता में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम तथा तहसीलदार सदर पुष्पक उपस्थित रहे।
‘नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव’ के तहत नवजन्मी बच्चियों का डीएम ने मनाया जन्मदिन
- डीएम ने अनुठी पहल कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर
बांदा। ‘‘नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव’’ आज महिला जिला अस्पताल बांदा में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने 08 नन्ही परियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। जिसमें बच्चियों की मॉ कुसमा देवी, सुमन देवी, ज्योती, सुमन, स्वीटी, प्रीती, पूजा, मोनिका को बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र भेंट किया गया। साथ ही जनपद बांदा में 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराने हेतु कन्या के परिवारजनों के साथ-साथ उनके मित्रों, पडोसियों, रिश्तेदारों और अन्य उपस्थित लोंगो को मतदान के स्लोगन के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवेली बुन्देली नामक कन्या जन्मोत्सव का अभिनव कार्यक्रम जनपद में 25 दिसम्बर, 2021 से बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है और उस कन्या एवं उसकी माता को केन्द्र सरकार/राज्य सरकार से मिलने वाली विभिन्न लाभ परक योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। यह अभिनव पहल गॉव और शहर में अत्यन्न लोकप्रिय हो चुकी है और अब लोग बच्ची के जन्मोत्सव पर गौरर्वान्वित महसूस करने लगे हैं जो लोग बेटी को अभिशाप समझते थे आज वही लोग बेटियों को फरिस्ता समझेंगे क्योंकि बेटी के माता-पिता, दादा-दादी इत्यादि को विभिन्न लाभ परक योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। जनपद में 25 दिसम्बर से अभी तक 1867कन्याओं का जन्मोत्सव मानाया जा चुका है जो आगे निरन्तर चलता रहेगा और शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाता रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि बेटियों को हमारी यह योजना हमारे समाज तथा राष्ट्र को सशक्त बनायेंगी, क्योंकि बेटियां एक नही बल्कि दो कुलों को चलाती हैं। ‘‘वह झूंमता हुआ आंगन किलकारियां कहॉ से लाओगे, यदि बेटियां नही होंगी तो अपने बेटों के लिए बहुयें कहॉ से लाओगे’’ इसीलिए बेटियों की परिवरिस अच्छी करें, उसे अच्छी शिक्षा दें जिससे आगे चलकर हमारे जिले के साथ-साथ वह प्रदेश एवं देश में अपना नाम रोशन करेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने हेतु सभी को स्लोगन के माध्यम से संकल्प दिलाया जिससे हमारे जनपद का मतप्रतिशत बढे।
‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’’, ‘‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’, ‘‘नोट भेंट पर चोट करेंगे, निर्भय होकर वोट करेंगे’’, ‘‘भय लालच बिन वोट करेंगे, घूंघट की ओट से वोट करेंगे’’, ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’, ‘‘सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई’’, ‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’, ‘‘दादी-दादी बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘मम्मी-पापा बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘दीदी-भइया बूथ पे जाना, अपना वोट डाल के आना’’, ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’’, ‘‘न नशे से न नोट से, किस्मत बदलेगी वोट से’’ इत्यादि स्लोगन गाये गये। कार्यक्रम में एडिसनल सी0एम0ओ0 संजय सहवाल, डॉ0 चारू, डॉ0 विनीत सचान, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, इन्द्रवीर सिंह सहित सम्बन्धित डाक्टर्स एवं नर्स उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.