तिंदवारी(बाँदा)। मंगलवार को ब्लॉक परिसर में निर्विरोध एवं नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख दीप शिखा सिंह को तहसीलदार पुष्पक सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, बाद में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख दीप शिखा सिंह ने मौजूद सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने भाषण में जनता के कार्यों को प्रमुखता के साथ करने की बात कही। जिलापंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल व भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद, रामकरन सिंह बच्चन ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया।
इस मौके पर भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह ने तलवार और चांदी का मुकुट भेंट कर ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह को सम्मानित किया। शपथ ग्रहण समारोह में जिला विकास अधिकारी सुधीर सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख शंकर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वरुण यादव, शीला सिंह, कल्लू सिंह, अखिल सिंह पटेल, अतुल दीक्षित, मनोज अनुरागी समेत काफ़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.