- अवनि परिधि अस्पताल में डा. संगीता ही करातीं है डिलेवरी
- अवनि परिधि अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
बांदा। सोशल मीडिया पर तथाकथित लोगां द्वारा लगातार खबरे वायरल करके अवनि परिधि अस्पताल पर तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे थे। लगातार काफी समय से वायर खबरों के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान लेते हुए मंगलवार को अधिकारियां ने चिल्ला रोड स्थित अवनि परिधि हेल्थ केयर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बारीकी से पैथालॉजी सहित पूरे अस्पताल परिसर का मुआयना भी किया। अस्पताल में मामूली खामियां पाये जाने पर अधिकारियों ने वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिऐ।
बताते चलें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार अवनि परिधि अस्पताल की कमियों की खबरे लगातार सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा वायरल की जा रहीं थी। लगातार हो रही वायरल खबरों के बाद जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान लेते हुए अधिकारियें को अस्पताल के निरीक्षण के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश के बाद मंगलवार को सीएमओ वीके तिवारी व सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता ने अवनि परिधि हेल्थ केयर प्रा.लि.का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनां अधिकारियों ने अस्पताल परिसर की हर शाखा का बारीकी से मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही खबरों को सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता व सीएमओ वीके तिवारी ने नकारते हुए बताया कि सोशल मीडिया में यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि चिकित्सालय परिसर में अल्ट्रासाण्ड इण्टर पास व्यक्ति द्वारा किया जाता है। जबकि जांच में पाया गया है कि अल्ट्रा साउण्ड खुद महिला रोग विशेषज्ञ डा.संगीता ही करती हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि यह भी भ्रम सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा था कि प्रसव कराने का कार्य भी अन्ट्रेंट स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कराया जाता है। जबकि जांच पाया गया कि प्रसव कार्य पूरी तरह से डा. संगीता के द्वारा ही कराया जाता है। अधिकारियों को कोई बड़ी कमी नजर नहीं आयी। अलबत्ता छोटी-छोटी खामियों को देखकर अधिकारियें ने अस्पताल संचालक व महिला चिकित्सक डा. संगीता को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। अधिकारियें को डा. संगीता ने भरोसा दिलाया कि अस्पताल की जो भी कमियों हैं उन्हें शीघ्र ही दूर किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.