Brief news of Banda : बांदा जनपद की आठ खबरों को पढ़े मात्र एक क्लिक में

दबंगो ने किसान के पुश्तैनी मकान में जड़ा ताला

कमासिन/बांदा। थाना क्षेत्र के ग्राम स्योहट में गांव के कुछ दबंगों ने एक गरीब किसान परिवार के पुश्तैनी मकान में जबरन ताला डाल कर वेघर कर दिया हैं। पीड़ित परिवार ने थाना सहित एसडीएम बबेरू के यहां शिकायत करते हुए ताला खुलवाने व दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। लेकिन एक सप्ताह व्यतीत हो रहे हैं, न्याय नहीं मिल पाया। पीड़ित देव कुमार यादव पुत्र चंद्रभान यादव ने शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि गांव के ही दबंग रामकिशोर आदि ने 50 वर्ष पूर्व बने पुश्तैनी मकान में जबरन ताला डालकर बेघर कर दिया। उनका कहना है कि मेरा पट्टा है। देव कुमार ने बताया है कि दबंगों ने 23 सितंबर को बेघर किया था। इसकी लिखित सूचना कमासिन थाना व एसडीएम बबेरू के यहां दी, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिल पाया।

पुनाहुर से सिकलोढी सम्पर्क मार्ग दे रहा मौत को दावत

बांदा। बिसण्ड़ा थाना क्षेत्र के पुनाहुर सिकलोढी सम्पर्क मार्ग के बीच मे पडने वाले नाले के बीच की ये स्थिति मौत को दे रही दावत जिसमे कोई भी आम आदमी दिन मे पैदल नही निकल सकता इस तरह मे अगर किसी के घर मे कोई बीमार ब्यक्ति या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना पडे तो क्या हाल होगा अभी 4 महीने पहले ही इस रोड का काम हुआ है । जिसमे जिले के कई माननीय  जनप्रतिनिधियो से गावँ के लोगो ने निवेदन भी किया पर आज तक कोई सुनवाई नही हुई । जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी घटना को होने से पहले इसमे अधिकारी ध्यान दे नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती है।

आबकारी पुलिस ने पकड़ी 30 लीटर अवैध कच्ची शराब

पैलानी/बांदा। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज सेंथिल पांडियन सी.के आदेशानुसार विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज उप आबकारी आयुक्त चित्रकूट धाम प्रभार चित्रकूट एवं जिला आबकारी अधिकारी बाँदा के निर्देश पर मालती सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 पैलानी एवं सुनील कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 नरैनी अपने पूरे स्टाप के साथ में मुखबिर की जानकारी पर जसपुरा थाना क्षेत्र के महिला डेरा में दबिश दी गई। जहाँ पर मुखबिर की जानकारी पर सीमा पत्नी राजू के घर से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 100 किलोग्राम लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया।पकड़ी गई अभियुक्ता के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मार्ग हादसे में बाईक सवार घायल

खपटिहा कला/बांदा। थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव में स्थित गल्ला मंडी के समीप बाइक सवार व मैजिक की आमने सामने टक्कर होने से बाइक सवार घायल हो गए जिन्हें 108 नंबर एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया है बता दें के पलानी थाना क्षेत्र के सारी गांव निवासी मोहन निषाद पुत्र सुखदेव निषाद व विपिन निषाद पुत्र मोहन एक ही बाइक में सवार होकर गांव से चंचतमदकं डीजल भरवाने जा रहे थे तभी खपटिहा कला गांव में स्थित गल्ला मंडी के पास विपरीत दिशा से आ रही मैजिक से टक्कर हो जाने से बाइक सवार गिरकर घायल हो गए जिन्हें पुलिस की सहायता से इलाज के लिए 108 नंबर एंबुलेंस से भेजा गया है।

60 घण्टे बाद बरामद हुआ नदी में बही बच्ची का शव

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बबेरू/बांदा। महाबुलिया विसर्जन के दौरान तेज बहाव में एक बच्ची 8 वर्ष बह जाने के बाद मटियारा नाला चेक डैम के पास गोताखोरों ने 60 घंटे में फंसा शव बरामद किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के टोला कला निवासी सुरेंद्र वर्मा की 8 वर्षीय पुत्री राधा सोमवार को शाम गांव के मटियारानाले में महाबुलिया विसर्जन करने गई थी तेज बहाव में बह ने से मंगलवार को परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन  करते रहे वही बुधवार को भी खोजबीन की गयी आसपास के गाँवोके गोताखोर लगाए गए थे और बृहस्पतिवार को 10बजे मटियारा नाले के चेकडेम झरने पर फॅसी थी जिसका शव निकाला गया परिजन विलख 2  कर रो रहे थे कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार नागर ने बराबर तलाश में लगे रहे आज शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा  एक भाई व एक बहन मेबड़ा होना बताया गया है।

उमरहनी में विराट इनामी दंगल का आयोजन

  • सांसद ने नशा बंद करने की दी सलाह

बबेरू/ बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरहनी गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल इनामी दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में बांदा चित्रकूट सांसद व विशिष्ट अतिथि के रूप में बबेरु विधायक व जिला पंचायत सदस्य रहे। क्षेत्र व अन्य जनपदों से आए पहलवानों के द्वारा दांवपेच दिखाया गया। जिसमें हजारों की संख्या पर दर्शक मौजूद रहे। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव पर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी विराट इनामी दंगल का आयोजन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया। जिसके मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल व विशिष्ट अतिथि विधायक चंद्रपाल कुशवाहा व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल रहे वही फीता काटकर दंगल की शुरूआत अतिथियों के द्वारा की गई। 

जिसमें क्षेत्र एवं अन्य जनपदों से आये पहलवान पहुंचकर दंगल में अपने-अपने दांवपेच दिखाया। जिसमें हजारों की संख्या पर दर्शक पहुंचकर दंगल में पहलवानों की कुश्तीयों का आनंद लिया। जिसमें सबसे अच्छी कुश्ती राजेश पहलवान मरका व महोबा के पहलवान के बीच हुई, जिसमें कड़े मुकाबले के साथ महोबा के पहलवान को राजेश पहलवान ने चित कर दिया। वही महिला पहलवानों के द्वारा भी कुश्ती कराई गई, जिसमें दिल्ली हरियाणा से आए पहलवानों के द्वारा रोमांचक कुश्ती देखने को मिली। इस मौके पर सूरज पहलवान मरका, चुनकाई पहलवान, शिव विलास पहलवान,रामू पहलवान, स्वयंबर सिंह पहलवान, कल्लू राममिलन, आदि लगभग आधा सैकड़ा पहलवानों के द्वारा दाव पेच दिखाया गया। 

वही बांदा चित्रकूट सांसद ने संबोधित करते हुए सभी को कहा कि, यह हमारी बुंदेलखंड की बहुत पुरानी परंपरा है। जो दंगल में पहलवान अपने क्षेत्र से दूसरे जनपद या अन्य प्रांतों में जाकर लड़ते हैं, और अपने जिला गांव व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। लेकिन अब पहलवान नहीं बचे हैं क्योंकि आधे से ज्यादा पहलवान नशा करते हैं। शराब पीते हैं, वही नशा बंद करने के लिए भी सभी पहलवान एवं मौजूद लोगों से अपील किया है। और कहा है कि अगर नशा बंद हो जाएगा तो शरीर स्वस्थ रहेगा, वही ग्राम प्रधान हरिकल्याण सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया हैं। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल डॉ सदाशिव भारतीय, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, विजय विक्रम सिंह, नरेंद्र यादव, देवा नंद द्विवेदी, नीरज पांडे, विवेकानंद गुप्ता, विनय सिंह, अशोक पटेल सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

श्री रामलीला कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां शुरू

बबेरु/बाँदा। आगामी नवरात्रि से पहले श्री रामलीला कार्यक्रम आयोजन की तैयारियां समिति के द्वारा तेजी से शुरू की गई है। जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा समय-समय पर रामलीला की तैयारियों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए गए है।बबेरु कस्बे पर श्री श्री 1008 श्री वीरदास बाबा संत जी महाराज की असीम अनुकंपा से विगत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 175 वां रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें 17 दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। और 1 अक्टूबर दिन शुक्रवार की शाम से रामलीला कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। जिसकी तैयारियां लगातार पिछले 15 दिनों से की जा रही है। और रामलीला कार्यक्रम नजदीक आने पर तेजी से रामलीला प्रांगण की सजावट का काम किया जा रहा हैं। 

जिससे रामलीला शुरू होने से पहले रामलीला मंच के सजावटी का कार्य पूरा किया जा सके। और कोविड-19 का पालन तथा शासन के गाइड लाइन के अनुसार दर्शकों को रामलीला प्रांगण पर माक्स सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं रामलीला की तैयारियों का समय समय पर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन सूर्यपाल सिंह यादव, प्रबंधक प्रकाश नारायण चतुर्वेदी, व ऑडिटर मुन्ना सिंह तरायां, पूर्व प्रबंधक केके महंत, के द्वारा निरीक्षण किया गया।और रामलीला की तेजी से तैयारियाँ पूरी किए जाने के निर्देश दिए गए है। और रामलीला कार्यक्रम पर स्थानीय पात्रों के द्वारा तथा बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा रामलीला पर सुंदर मंचन किया जाएगा।

वन अपराधों की रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन

बांदा। गुरूवार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में वन विभाग द्वारा एनएएफसीसी योजना के अन्तर्गत वनों सुरक्षा, निगरानी, दण्ड अथावा अधिकार के प्रति सजगता लाना एवं इसे संस्थागत बनाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में वनसंरक्षक चित्रकूट धाम वृत्त एनके सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर अधिवक्ता संजय राय द्वारा सामान्य वन अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम की जानकारी दी गई। कार्यशाला में उप प्रभागीय वनाधिकारी एमपी गौतम आदि मौजूद रहे।

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा जनपद और भी खास खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

    बाराबंकी जनपद की खास खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

    सिद्धार्थनगर जनपद की खास खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

      एक टिप्पणी भेजें

      0 टिप्पणियाँ