PHATAPHAT khabaren : बांदा की छह खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


निर्धारित स्थानों पर समय से हटाया जाये अतिक्रमणः एसडीएम

  • नगर में अतिक्रमण समस्या को लेकर थाने में हुई बैठक

अतर्रा/बांदा। नगर के विभिन्न मार्गा में आवागमन के दौरान प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या के समाधान हेतु उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में थाना परिसर में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें नगर के व्यापारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि समय-समय पर नगर के प्रमुख मार्गों एवं तालाबों से अतिक्रमण हटाने हेतु आने वाले शासनादेश को लेकर थाना व तहसील परिसर में नगर के लोगों के बीच बैठक आयोजित की जाती हैं उस दौरान स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार लोग भी उपस्थित रहते हैं लेकिन सही मायने में चर्चाओं के अलावा सार्थक रूप से अतिक्रमण हटाए जाने का समाधान नहीं हो पाता महज औपचारिकता निभा इतिश्री कर दी जाती है। 

इसी क्रम में गुरुवार के दिन उप जिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी व थानाध्यक्ष हरि शरण सिंह की उपस्थिति में थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नगर के विभिन्न मार्गा में व्याप्त अतिक्रमण को हटाया जाने हेतु व्यापक चर्चा की गई सभी लोगों से प्रतिक्रिया जानी गई लेकिन जब कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला तो उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि नगर के बांदा रोड में सड़क के मध्य से दोनों छोर 30 फुट नरैनी रोड स्टेशन रोड बिसंडा रोड में बाद भी 20-20 फुट सब का अतिक्रमण हटाए जाने का फरमान जारी किया।

क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी ने कहा कि उक्त प्रमुख मार्गों के किनारे जो भी लोग सड़क से सटाकर आक्रमण किए हुए हैं वह स्वेच्छा से 2 दिन के अंदर अतिक्रमण हटा ले नहीं तो नगर पालिका प्रशासन के माध्यम से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा और उनके विरुद्ध जुर्माना  की राशि वसूल की जाएगी। इसी क्रम में थाने के समीप आ स्थाई टेंपो स्टैंड को हिंदू इंटर कालेज के पास संचालित किया जाएगा इसी तरह बिसंडा जाने वाले आटो बस स्टाप रेलवे क्रासिंग ओरन रोड तिराहा से संचालित होगा।

वही नरैनी रोड टेंपो स्टैंड गोखिया रोड तिराहा से संचालित होगा यदि नगर के बीच वाहन खड़ा कर सवारी लेता है अतिक्रमण करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राम सिंह, मंडी सचिव रविंद्र तिवारी, नगर पालिका परिषद जे ई अरुण यादव, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, युवा अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, महामंत्री संतोष गुप्ता, महेंद्र गुप्ता,  जगदीश पांडे,द्वारका लखेरा, राजू शुक्ला, नसीम खान, शिव गोपाल गुप्ता, सूरज बाजपेई, अर्जुन मिश्रा, संजय साहू, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


नकल विहीन कराई जाएंगी परीक्षाएंः अनिल सिंह गौर

  • परीक्षा केन्द्रां पर ली गई परीक्षार्थियों की तलाशी

बबेरू/बांदा। गुरूवार को कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कालेज,  सिंगरौर आवासीय विद्यालय, विद्या मंदिर इंटर कालेज, भभुआ इंटर कालेज, मिलाथु  इंटर कालेज, मुरवल इंटर कालेज, कमासिन इंटर कालेज, स्व प्रयास इंटर कालेज, आदि मे  केंद्र व्यवस्थापको द्वारा नकल विहीन परीक्षाएं कराए जाने के लिए विद्यालयों के मेन गेट पर सघन तलाशी ली गई इसके बाद अंदर जाने को प्रवेश मिला। एवं सभी परीक्षा सेंटरों पर पुलिस की तैनाती की गई और सभी जगहों पर सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई। 

जेपी शर्मा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा0 अनिल सिंह गौर ने बताया कि कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क, प्रवेश पत्र, को अंदर प्रवेश नहीं किया जाएगा एवं कक्ष निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिया कोई भी परीक्षार्थी नकल लेकर आता है तो सीधे बाहर कर दिया जाएगा, इस मौके पर सुधीर, डा श्याम मनोहर राव, शुक्ला, निगम, होतीलाल,  एवं सिंगरौर आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, गजेंद्र सिंह पटेल ने कक्ष निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक, पुलिस बल,को सख्त निर्देश किए कोई भी छात्र या छात्रा बिना तलाशी के अंदर प्रवेश नहीं किया जाएगा छात्राओं के लिए अलग से तलाशी रूम बनाया गया है जहां पर महिला शिक्षकों द्वारा तलाशी की जाएगी।

आधुनिक तकनीक एवं ज्ञान से सब्जी उत्पादन कर वर्ष भर आय सम्भवः एसवी द्विवेदी

बांदा। सब्जी एवं सब्जीफसलों का बीजोत्पादन हमेषा फायदेमन्द होता है। आधुनिक तकनीक एवं ज्ञान से सब्जी उत्पादन कर हम वर्ष भर आय का श्रोत बना सकते है । सब्जी फसल की मांग हर परिवार को प्रतिदिन वर्ष भर रहती है। प्रषिक्षण के माध्यम से आद्युनिक तकनीकि के साथ- साथ बाजार, बाजार मांग, मूल्य एवं उपभोक्ता के रूचिनुसार सब्जी का उत्पादन आसान व फायदेमंद हो जाता है। सब्जियों में बिना कारण अथवा जानकारी के रासायनिक दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कृषि विश्वविद्यालय, बाँदा सब्जी, फल, फसल, चारा एवं पशुपालन सम्बन्धित विषयों पर आधुनिक ज्ञान-विज्ञान को वैज्ञानिकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं ग्रामिण क्षेत्रों में जाकर जारूरतमंदों को प्रसारित करता है। 

यह वक्तव कृषि विश्वविद्यालय बाँदा के उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ0 एस0 वी0 द्विवेदी ने अनुसूचित जाति के कृषकों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित एस0सी0-एस0पी0 योजनार्न्तगत् तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर दिया। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा उद्यान महाविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग द्वारा श्सब्जियों का व्यवसायिक बीज एवं पौध उत्पादन  विषयक प्रषिक्षण कार्यक्रम अनुसूचित जाति के कृषकों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित एस0सी0-एस0पी0 योजनार्न्तगत् तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 से 24 मार्च, 2022 तक सब्जी विज्ञान विभाग मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता, उद्यान डॉ0 एस0 वी0 द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया।

सब्जी विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0 राजेश कुमार सिंह ने कृषकों को बन्देलखंड में सब्जियों की अपार सम्भावनाऐं के विषय में जागरूक किया एवं अगेती सब्जियों की खेती कर अधिक मुनाफे की ओर कृषकों को प्रेरित किया। डॉ0 सिंह ने यह भी बताया कि सब्जी ही एक ऐसी फसल है जिससे वर्ष भर आमदनी की जा सकती है।  साथ ही बुन्देलखंड के अन्नदाताओं को प्रोत्साहित किया कि वे सब्जियों की पौध व बीजों को उत्पादन करें जिससे वे अधिक से अधिक आमदनी कमा सकें। । डॉ0 सिंह ने बाताया कि कुल 30 प्रशिक्षणार्थी अलग-अलग ग्रामों से प्रतिभाग किये। प्रशिक्षणोपरान्त प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को छिड़काव मशीन, हजार, फावड़ा, खुरपी, सब्जियों के बीज एवं प्रशिक्षण किट दिये गये। डॉ0 अजीत सिंह, प्राध्यापक सब्जी विज्ञान ने गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की साथ ही  कार्यक्रम में आए हुए सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कृषक भाई एवं बहनों का स्वागत किया। 

कार्यक्रम के संयोजक एवं सहायक प्राध्यापक डा0 सुनील कुमार ने कृषकों को सब्जी बाजार, उच्चगुणवत्ता युक्त बीज तथा नर्सरी एवं बीजोत्पादन के तकनीकि को बताया। कार्यक्रम में डा0 अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष फल विज्ञान विभाग, डा0 अखिलेश कुमार सिंह विभागाध्यक्ष पादप सुरक्षा विज्ञान विभाग, डा0 विशाल चुग, विभागाध्यक्ष मौलिक एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, डा0 श्वेता सोनी, सहायक प्राध्यापक, डा0 मनीष कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक सब्जी विज्ञान, डा0 सुनील कुमार, सहायक प्राध्यापक पादप सुरक्षा विज्ञान, एवं बाँदा जिला के विभिन्न ग्रामों से आये कृषक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 नीतू, सहायक प्रध्यापक, सब्जी विज्ञान विभाग ने किया।

क्षय रोग दिवस पर दिलाई गई शपथ

बांदा। गुरूवार को जसपुरा क्षेत्र के सिकहुला गांव में क्षय रोग दिवस मनाया गया। इस मौके पर ग्राम सिकहुला में प्रधानमंत्री द्वारा संचालित राष्ट्रीय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बताया गया कि क्षय रोग उन्मूलन के तहत 2025 तक संपूर्ण भारतवर्ष में इस रोग को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाना है। जिस संबंध में हम सब शपथ लेते हैं कि यह रोग बीमारी कोई कलंक या अभिशाप नहीं है। 

हम सब मिलकर इस बीमारी को हर आएंगे एवं अपने देश से इस बीमारी की मुक्ति दिलाएंगे इस कार्यक्रम में सी एच ओ साक्षी अवस्थी सी एच ओ सोनम बानो सी एच ओ विकास एवं शुभम तिवारी ललिता सावित्री मौके पर मौजूद रहे।

पड़ोसियों ने युवक पर लगाया हत्या कराने जाने का आरोप

  • डीएम को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग

बांदा। पड़ोसी दबंगों द्वारा पूरे परिवार को मारने की साजिश रची जा रही है। इसी साजिश के तहत उसकी कच्ची दीवार को पानी डालकर गिरा दिया गया। जिससे उसके दुधमुहे बच्चे की मौत हो गई और उसके परिवार के कई लोग घायल हो गये। पीड़ित व्यक्ति ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। नरैनी तहसील क्षेत्र के गुढाकला निवासी धीरेन्द्र पुत्र स्व. चुन्ना ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया है कि कुछ माह पहले अपने परिवार को घर पर छोड़कर परदेश में मजदूरी करने चला गया था। 

इस बात का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने उसके पूरे परिवार को जान से मारने की नीयत से उसकी कच्ची दीवार को काटकर उसमें पक्की दीवार बना डाली। इतना ही नहीं उसकी कच्ची दीवार में पानी डालकर पूरे परिवार को मारने के इरादे से पिछली 17 फरवरी 2022 रात में दीवार को गिरा दिया। जिससे उसके डेढ़ माह के पुत्र शिवम की मौत हो गई। इसके अलावा उसकी पत्नी व पुत्री भी घायल हो गई। पीड़ित व्यक्ति ने डीएम से उक्त दबंगां के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर मुक्तिधाम की गंदगी को साफ करने की उठाई मांग

  • ईओ को ज्ञापन सौंप की सफाई कराने की मांग

अतर्रा/बांदा। कस्बे के मुक्तिधाम में पालिका प्रशासन द्वारा नगर का कचरा उठा कर डालने से मुक्तिधाम में फैली गंदगी व अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसी नेताओं व समाजसेवियों ने आक्रोशित होकर पालिका कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अधिकारी को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन साफ कर तत्काल गंदगी हटाने व मुक्तिधाम को साफ व सुंदर बनाने की मांग की है। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम से लगे मुक्तिधाम मैं बीते दिनों पालिका प्रशासन ने नगर का कचरा उठाकर मुक्तिधाम में डाल दिया हालात यह हो गए कि वहां चारों ओर गंदगी व कचरा दिखने लगा और मृत जानवरों के शव की बदबू से सौदा करने पहुंचे नगर के लोगों का वहां क्षण भर भी रुकना मुश्किल पड़ने लगा जिससे कांग्रेस नेता सूरज बाजपेई ने जरिए दूरभाष उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गुरुवार को पालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी श्री राम सिंह को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मुक्तिधाम में फैली अव्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने की मांग उठाई है।

ज्ञापन में कहा है कि पालिका द्वारा नगर का संपूर्ण कचरा मुक्तिधाम में डालने से वहां गंदगी से लोगों का रुकना मुश्किल हो गया है इसके साथ ही ज्ञापन में मांग की है कि मुक्तिधाम में विद्युत व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त , सौदा है ग्रह मैं समझी व्यवस्था सहित मुक्तिधाम को सुंदर बनाने की मांग की है वहीं पालिका द्वारा मुक्तिधाम में बने प्रतीक्षालय में रखे पालिका के इलेक्ट्रानिक पुराने कचरे को तत्काल हटाने की मांग की है इस दौरान कांग्रेस नेता अविरल पांडे, सत्यम सोनी आशीष गुप्ता नवल दीपक बलदाऊ सिंह सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे अधिशासी अधिकारी ने मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं को जल्द ही चुस्त-दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ